राजनीति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान से रांची के व्यापारियों का फूटा ग़ुस्सा, अपर बाज़ार में किया पुतला दहन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा व्यापारियों पर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर राजधानी रांची के व्यापारिक समुदाय में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। इसी कड़ी में आज अपर बाज़ार स्थित मुख्य चौक पर व्यापारिक संगठनों एवं स्थानीय व्यापारियों ने हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से अपने बयान पर सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि व्यापारी वर्ग समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, ऐसे में उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री ने अपने शब्द वापस नहीं लिए, तो आने वाले दिनों में राज्यभर में और व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

अपर बाज़ार में हुए इस विरोध कार्यक्रम के दौरान “व्यापारी एकता ज़िंदाबाद” और “व्यापारियों का अपमान बर्दाश्त नहीं” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा इलाका आंदोलित हो उठा। हालांकि जब यह आंदोलन चल रहा था, तो उस आंदोलन में ज्यादातर भाजपा समर्थक व भाजपाई नेता भी नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *