अपराध

प्रतिबंधित संगठन के नाम पर लेवी मांगनेवाले ओरमांझी एवं खलारी थाना के दो अलग-अलग कांडों में संगठन के चार सदस्य गिरफ्तार

ओरमांझी थाना कांड सं0-202/25, दिनांक-22.10.2025, धारा-308 (4)/308(5) बी०एन०एस० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट से संबंधित मामले में दिनांक-22.10.25 को वादी द्वारा ओरमांझी थाना में लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि दिनांक-16.10.2025 को अपराह्न 04:00 बजे इनके मोबाइल पर मोबाइल न0-7319849162 से फोन करके बोला गया कि प्रतिबंधित संगठन TSPC से बोल रहा हूँ, तुम धुमकुड़िया भवन बनवा रहे हो मैनेज करके चलो और एक-दो दिन में 40,000 रुपया पहुँचा दो, नहीं तो तुम्हारे जान को खतरा है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली रांची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मी 1. उमेश मुण्डा उर्फ दिनेश मुण्डा एवं 2. नितेश मुण्डा, उम्र 20 वर्ष, पिता दिनेश मुण्डा, सा० टोंगरीटोला चकमे, दोनों थाना बुढ़मू, जिला रांची को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल सीम के साथ अन्य 03 मोबाइल एवं 02 सीम तथा लेवी का 17,500 रूपया नगद बरामद किया गया। इस संबंध में उक्त कांड अंकित कर कांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *