अपराध

हजारीबाग पुलिस ने किया डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी का सफल उद्भेदन, सात गिरफ्तार, चोरी के जेवरात, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद

दिनांक 02.10.2025 को केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी बाजार टाड़ निवासी कुलदीप सोनी के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर लगभग 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के सोना-चाँदी के आभूषणों की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में वादी के आवेदन पर केरेडारी थाना कांड संख्या-160/25, दिनांक 03.10.2025, धारा-305/331(3) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार छापामारी, तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना संकलन के आधार पर अनुसंधान को गति प्रदान की गई। दिनांक 01.11.2025 की रात्रि लगभग 02:00 बजे पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे के पास कुछ अपराधी चोरी किए गए जेवरात के साथ मौजूद हैं।

इस सूचना पर SIT टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से मुख्य अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 264.5 ग्राम सोना, 444 ग्राम चाँदी के आभूषण, 07 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (JH02AV-6061) को बरामद किया गया।

अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुलदीप सोनी अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा मेले में गए हैं। अभियुक्त मुकेश कुमार एवं राहुल कुमार ने घर की रेकी की और अन्य साथियों को सूचना दी। तत्पश्चात अभियुक्तों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस अपराध में शामिल मुकेश कुमार, राहुल कुमार, रोहन कुमार, अंकित कुमार, राजेश सोनी, सुमित गुप्ता और संटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हजारीबाग पुलिस के मुताबिक मुकेश कुमार पूर्व में लातेहार जिला के बरियातू थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। सुमित गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में बड़कागांव, कटकमदाग एवं सदर थाना में गृहभेदन एवं स्कूटी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। राजेश सोनी के विरुद्ध पूर्व में बैंक से 200 ग्राम नकली सोना देकर ठगी के मामले में बड़कागांव थाना में कांड दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *