रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर धंधे में संलिप्त तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
रांची पुलिस के अनुसार दिनांक-31.10.25 की रात्रि को वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बिहार सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर राँची स्टेशन से पहाड़ी मंदिर सुखदेवनगर की ओर मोटर साईकिल में आ रहे है। इसी सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर राँची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (SIT) का गठन किया गया।
इसके बाद SIT टीम के द्वारा पहाडी मंदिर आने वाला रास्ता बानो मंजिल रोड में अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) तस्कर का इतंजार करने लगा। इसी बीच समय करीब रात्रि 00:30 बजे एक यामहा मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों को बानो मंजिल रोड की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जिससे पुलिस के द्वारा तीनों मोटरसाइकिल सवार को रोका गया।
इसके बाद तीनों मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों का नाम/पता पूछा गया और विधिवत् तलाशी लिया गया। इसपर एक ने अपना नाम 1. शिवा राम उम्र 29 वर्ष पे० किशोर राम पता-किशोरगंज बाल्मिकी नगर नीयर संतोषी मंदिर थाना-सुखदेवनगर का तलाशी लेने पर इनके पास से प्लास्टिक में लपेटा हुआ ब्राउन शूगर कुल 28.59 ग्राम बरामद किया गया। 2. अमर कुमार यादव उम्र 25 वर्ष पे० लालू यादव सा० रानीसती मंदिर लेन रातू रोड थाना-सुखदेवनगर के पास से ब्राउन शूगर 4.30 ग्राम बरामद एवं 3. सूरज कुमार शर्मा उम्र 31 वर्ष पे० उमाकांत शर्मा सा०-कमलाकांत रोड, नावा टोली, पहाड़ी लेन, थाना-सुखदेवनगर जिला राँची के पास से ब्राउन शुगर करीब 2.24 ग्राम बरामद किया।
कुल मिलाकर तीनों के पास से ब्राउन शुगर 28.59 ग्राम बरामद किया गया। इसके बाद तीनों से ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग सासाराम के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से ब्राउन शूगर खरीद कर लाते है। और राँची में ऊंचे दामों में बेचते है। इसके बाद तीनों को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया और अग्रतर कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-954/25, दिनांक-01.11.25, धारा-21 (B)/22/29 एन०डी० पी०एस० एक्ट दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई किया जा रहा है।
