DC रांची ने समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, पूर्व सूचना के अनुपस्थित कई कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के आदेश, कई कर्मचारियों के एक दिन के वेतन भी कटेंगे
पर्व-त्योहार की छुट्टियों के बाद आज रांची समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण रांची के उपायुक्त द्वारा किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य कार्यालयों में कार्य अनुशासन, उपस्थिति, स्वच्छता तथा कार्य संस्कृति की समीक्षा करना था। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कई कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे।
इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नक्सल शाखा की प्रधान सहायक सुनीता चौधरी, उप निर्वाचन कार्यालय पर प्रतिनियुक्ति हेल्प डेस्क मैनेजर साहिल कुमार तथा आदित्य कुमार झा को अनुपस्थित रहने के कारण शो कॉज़ नोटिस जारी करने का उन्होंने निर्देश दिया। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि कुछ कर्मचारी आईडी कार्ड नहीं पहने हुए थे और उनके द्वारा नेम प्लेट सही ढंग से प्रदर्शित नहीं की गई थी। इस पर संबंधित कर्मचारियों को भी शो कॉज करने का निर्देश दिया तथा सभी को निर्देशित किया कि कार्यालय अवधि में पहचान पत्र अनिवार्य रूप से पहनें।
निरीक्षण के दौरान छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों के आवेदन की भी जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति अनुपस्थित न रहे। सभी कार्यालय प्रधानों को यह निर्देश दिया कि अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा प्रत्येक कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर का नियमित रूप से सत्यापन किया जाए।
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव और समय पर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त का कहना था कि समाहरणालय प्रशासनिक कार्यों का केंद्र है, अतः यहाँ अनुशासन, स्वच्छता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, सामान्य शाखा प्रभारी, रांची विवेक कुमार सुमन, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
