अपराध

हजारीबाग पुलिस ने सोलर पैनल बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग जिले में चोरी, लूट एवं डकैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में चौपारण थाना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 28.10.2025 को वादी सुमित कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, M/S SWITCHER, रांची (सा० बसारगढ़, थाना हटिया, रांची) द्वारा चौपारण थाना को सूचना दी गई कि ग्राम गरमोरवा स्थित मिनी सोलर प्लांट की बैटरियों को अज्ञात चोरों द्वारा खोलकर एक पिकअप वैन में लादकर ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन समेत एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की जानकारी अविलंब पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को दी गई, जिनके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल द्वारा मानवीय एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर गिरफ्तार चोर से गहन पूछताछ की गई। जिसमें यह खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य बोकारो के तेलों से एक ALTO कार में आए थे, जिसे सियारकोणी स्थित CM होटल के पीछे छिपाकर रखा गया था। चोरी की गई बैटरियों को पिकअप वैन से लाकर एक ट्रक में लोड कर ले जाने की योजना थी। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त ALTO कार और ट्रक को बरामद कर लिया गया। इस संबंध में वादी के आवेदन के आधार पर चौपारण थाना कांड संख्या-296/2025, दिनांक-28.10.2025, धारा 317(2)/317(4)/303(2)/3(5) BNS अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों का नाम और पता है – 1. तौसिफ उमर, उम्र 23 वर्ष, पिता – मो. शमीम, सा० तेलो, थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। 2. वाहिद हुसैन, उम्र 34 वर्ष, पिता – सिद्दिक हुसैन, सा० बड़किपोना, थाना रजरप्पा, जिला रामगढ़। इन दोनों के पास से एक पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन संख्या – JH02BH1197), एक LPT ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या – JH01GD0273), एक ALTO कार (रजिस्ट्रेशन संख्या – JH09AF3145), SPARK कंपनी की 120 पीस बैटरियां एवं एक OPPO कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *