अपराध

चोरी हुए ट्रेक्टर के साथ तीन अपराधियों को सरायकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीनी ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेरगाडीह से दिनांक 07-08/10/2025 की रात्रि में करीब 01.30 बजे के करीब अज्ञात चोरों द्वारा महिन्द्रा ट्रैक्टर डाला सहित चोरी कर लिया गया था। जिसके संबंध में दिनांक 10.10.2025 को लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्रासंगिक काण्ड दर्ज किया गया था।

काण्ड उद्धभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार मिल रहे निर्देशों एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन करते हुए लगातार संभावित ठिकानों पर चोरी कर छुपाकर रखे गये ट्रैक्टर की खोजबीन किया जा रहा था। अग्रतर अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 01. विशाल जामुदा, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता- स्व० नूना जामुदा, पता- हँसा नवाडीह, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावाँ को ग्राम- भुरकुली राजनगर से पकडा गया।

तदुपरान्त पकड़ाये उक्त अप्राथमिक अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों 02. घनश्याम पूर्ति, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-स्व० मधुसूदन पूर्ति, सा०- करलाजूडी, 03. शनि देवगम, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता-नारायण देवगण, पता-सा०- पुराना चाईबासा, दोनों थाना- मुफ्फसिल, जिला- चाईबासा को ग्राम- करलाजुडी से पकडा गया।

तत्पश्चात उनके पास से घटना में प्रयुक्त 02 (दो) स्कूटी एवं तीन (03) मोबाईल फोन बरामद करते हुए उक्त तीनों के निशानदेही पर चोरी कर छुपा कर रखे गये महिन्द्रा ट्रैक्टर (जिसे हाट गम्हरिया थाना चाईबासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-बान्डिया में छुपाकर रखा गया था) को बरामद करते हुए जब्त किया गया है। साथ ही उक्त सभी अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *