राजनीति

पदाधिकारी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतदान एवं मतगणना की तैयारी पूरी करें: के. रवि कुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उप चुनाव को प्रभावित करने वाले सभी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। के. रवि कुमार शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के साथ 45-घाटशिला विधानसभा उप चुनाव हेतु समीक्षा बैठक कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रत्येक गतिविधि के लिए विस्तृत मॉड्यूल और दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए मतदान एवं मतगणना की तैयारी को समय पर पूरा करें। उन्होंने पदाधिकारियों को उप चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता बनाए रखने पर विशेष जोर देने को कहा।

बैठक में के रवि कुमार ने  उप चुनाव के सभी पहलुओं, जैसे मतदाता सूची, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम/वीवीपैट की तैयारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उप चुनाव में कुछ नवाचार किए गए है जैसे सभी आई टी एप्लिकेशन को ECInet पर एकत्रित करते हुए एक प्लेटफार्म के रूप में कार्य किए जा रहे है।

इसकी जानकारी निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं मतदाताओं तक प्रसारित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा लगाए जाने वाले कैंप को अब मतदान केंद्र से 100 मीटर के बाहर लगाने संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए है इस हेतु मतदान केंद्र पर मार्किंग की ससमय व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के अंदर एवं बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है   जिसकी वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी इस हेतु भी व्यवस्था पूरी कर लें। इस अवसर पर आईजी धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय देव दास दत्ता सहित ऑनलाइन माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिला के निर्वाचन सम्बन्धी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *