जेप-1 परेड मैदान में मना पुलिस संस्मरण दिवस, वीरगति प्राप्त शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-1, राँची परिसर स्थित परेड मैदान में झारखण्ड राज्य, देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल तथा पारा मिलिट्री फोर्स के शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में “पुलिस संस्मरण दिवस परेड“ का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न किया गया। उक्त समारोह में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड से लेकर पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में सम्मान स्वरूप वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
दिनांक-01.09.2024 से 31.08.2025 तक देश के पारा मिलिट्री फोर्स तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 191 (एक सौ इक्यानबे) पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। झारखण्ड राज्य के 01 जवान आरक्षी 361 सुनिल धान, झारखण्ड जगुआर, अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
आरक्षी 361 सुनिल धान, ने दिनांक 12.04.2025 को चाईबासा जिलान्तर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी गाँव के पश्चिम दिशा के घने जंगल में विशेष छापामारी अभियान ड्यूटी के दौरान भाकपा माओवादियों द्वारा लगाये गये IED ब्लास्ट में घायल हो गये एवं ईलाज के दौरान दिनांक 12.04.2025 को शहीद हो गए।
वीर शहीदों के सम्मान में “पुलिस संस्मरण दिवस परेड“ आयोजन कर सभी शहीदों को नमन किया गया तथा शहीदों के परिवारों के साथ झारखण्ड पुलिस के सभी पदाधिकारी/कर्मी हमेशा साथ खड़े रहने का भी निश्चय किया गया, साथ ही वीर शहीदों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
