अपराध

गोड्डा पुलिस ने अवैध ब्राउन सुगर के साथ छः अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के विरुद्ध लगातार छापामारी के क्रम में दिनांक 30 सितम्बर को गुप्त सूचना मिली कि कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे कुछ लोगों के द्वारा ब्राउन सुगर का सेवन एवं अवैध रूप से इसकी खरीद बिक्री की जा रही है, तुरंत जाने पर भारी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हलधर सैठी, अंचल अधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में 1. प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर पिता स्व0 विसम्बर प्रसाद साह सा0 बारीडीह गंगवार अस्पताल के बगल में हसडीहा थाना हंसडीहा, 2. चंदन कुमार यादव पिता संजय प्रसाद यादव सा0 फागवारा पो0 + थाना हंसडीहा दोनों जिला दुमका, 3. मो0 कैफ अंसारी पिता मो0 गुलाम अंसारी, 4. सुकरा अंसारी पिता जोगी अंसारी दोनों सा0 आसनबनी, 5. नौशाद आलम पिता इसराफील आलम सा0 फसिया डंगाल, 6. मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद उम्र -20 वर्ष पिता मो0 जयाउद्दीन अंसारी सा0 आसनबनी नीचे टोला चारों थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा के पास से कुल 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

इस संदर्भ में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या- 196/2025 दिनांक- 01.10.2025 धारा- 22/25/27ए/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में कांड अंकित किया गया है । उपरोक्त कांड में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  पुलिस का कहना है कि प्रीतम कुमार आर्या, चंदन कुमार यादव, सुकरा अंसारी, नौशाद आलम के खिलाफ पूर्व में अपराधिक रिकार्ड रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *