राजनीति

सरयू राय ने की उप नगर आयुक्त और वरीय अभियंताओं से वार्ता, बोले- मानगो फ्लाई ओवर और NH 33 उपरि पथ निर्माण कार्य दुर्गा पूजा तक रोकें

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मानगो में पानी, बिजली एवं यातायात की समस्या के बारे में नगर निगम के उप नगर आयुक्त, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक) के साथ वार्ता की। विधायक श्री राय ने मानगो स्थित कुंवर बस्ती नदी के किनारे इंटक वेल का दौरा भी किया। उन्होंने इन अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि मानगो फ्लाई ओवर और एनएच-33 उपरि पथ निर्माण कार्य दुर्गा पूजा तक रोकें, विशेषकर भारी अर्थ मूवर (क्रेन-जेसीबी आदि) का परिचालन तब तक स्थगित रखें।

श्री राय ने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना के इंटक वेल में नया मोटर आज रात तक स्थापित कर दें और इंटकवेल का विद्युत पैनल लगाने का काम भी आज ही पूरा कर लें। अधिकारियों से श्री राय ने कहा कि विद्युत विभाग मानगो की परियोजनाओं के लिए कल से बिजली शट डाउन न दे। मानगो में यातायात व्यवस्था के लिए अनुभवी पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती करें।

श्री राय ने कहा कि कल से आजतक मानगो के अनेक नागरिकों ने संपर्क कर उन्हें बताया कि मानगो पेयजल परियोजना से जलापूर्ति बाधित हुई है। बिजली की लाइन कटी रहती है। यातायात जाम की स्थिति बदतर हो गई है। पूछने पर पेयजल अधिकारियों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है।

विद्युत अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई ओवर एवं उपरि पथ निर्माण में बिजली का शट डाउन लिया जा रहा है, इसलिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इन परियोजनाओं के कारण बिजली उपकरणों की यूटिलिटी शिफ़्टिंग के कारण भी पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रहे हैं। पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंटकवेल में विद्युत पैनल लगाने का काम तो आज पूरा हो गया है पर नए मोटर का बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है।

श्री राय ने इन सभी कठिनाईयों से नगर निगम के उपनगर आयुक्त को अवगत कराते हुए उनसे सुनिश्चित कराने को कहा कि आज रात तक ये सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। माँ दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं। पूजा पंडालों का उद्घाटन होने लगा है। श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में उपर्युक्त बिन्दुओं पर एहतियातन कारवाई सुनिश्चित कराएं ताकि नागरिकों को बिजली, पानी, यातायात की कठिनाई न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *