हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 80 लाख की डकैती की घटना का सफल उद्भेदन, सभी अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए गहने एवं हथियार बरामद
दिनांक 13 सितम्बर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी निवासी सुमन कुमार मल्लिक के घर पर रात्रि में लगभग आठ की संख्या में अपराधियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें लगभग 80 लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिये गये थे। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-155/25 दिनांक-15.09.25, धारा 310(2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया।
लगातार छापामारी, आसूचना संकलन एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 25.09.2025 को रात्रि करीब 02:00 बजे हत्यारी जंगल में कार्रवाई कर मुख्य अभियुक्त रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर सहित कुल 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर डकैती में लूटे गए 131 सोने के आभूषण (कुल वजन लगभग 1100 ग्राम), 25 चाँदी के सिक्के, 02 मोटरसाइकिल, 01 देशी पिस्टल (Made in Japan अंकित), 02 जीवित कारतूस एवं 06 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
साथ ही इस घटना में संलिप्त सारे अपराधी जिसमें 1. रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर, सा० बभनवे, थाना मुफस्सिल, जिला हजारीबाग, 2. राजेश कुमार यादव, सा० नावाखाप, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, 3. सुरेन्द्र उराँव, सा० बारीगोला, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, 4. विपिन कुमार सिंह, मूल निवासी गुमला, वर्तमान निवासी हटिया नीचे, थाना जगन्नाथपुर, जिला रांची, 5. रवि राय, मूल निवासी पटना (बिहार), वर्तमान निवासी धुर्वा, जिला रांची, 6. दिनेश कुमार यादव उर्फ सन्नी, सा० नावाखाप, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, 7. विपुल कुमार सिंह उर्फ सुशील कुमार, सा० बभनवे, थाना मुफस्सिल, जिला हजारीबाग, 8. राहुल कुमार यादव, सा० रामनगर, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग, 9. सन्नी कुमार गुप्ता, सा० रामनगर, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग शामिल हैं, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इन अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल (नं0 JH02AY6087 एवं JH02BL4490), एक देसी पिस्टल (Made in Japan अंकित), दो जिन्दा कारतूस (7.65 MM), सोने के 131 आभूषण (वजन लगभग 1100 ग्राम), 25 चाँदी के सिक्के और छः मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी चोरी, लूट, हत्या, ड्रग्स तस्करी एवं आर्म्स एक्ट जैसे गम्भीर मामलों में संलिप्तता रही है। इनमें से कई अपराधियों पर हजारीबाग, चतरा, राँची, गुमला एवं बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं।