गुमला के विशुनपुर में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के नेतृत्व में इन दिनों झारखण्ड के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवादियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-23.09.2025 को पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना मिली कि विशुनपुर थानान्तर्गत ग्राम केचकी, रोगरी टोली के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में जे0जे0एम0पी0 के क्रियावादी सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भ्रमणशील है।
उक्त सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक(अभियान), झारखण्ड, राँची/पुलिस महानिरीक्षक(एस0टी0एफ0)/पुलिस उप-महानिरीक्षक(एस0टी0एफ0), झारखण्ड, राँची से विचार-विमर्श कर अभियान प्लान किया गया, तत्पश्चात गुमला जिला द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें गुमला जिला बल से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम, गुमला एवं झारखण्ड जगुआर की दो टीम एजी 07 एवं एजी 16 को संयुक्त रूप से छापामारी अभियान में शामिल किया गया।
इसी क्रम में दिनांक-24.09.2025 को प्रातः काल में पुलिस बल एवं जे0जे0एम0पी0 क्रियावादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में जे0जे0एम0पी0 दस्ता के 1. लालू लोहरा, सा0-बसरटोली, थाना-सेन्हा, जिला-लोहरदगा, 2. सुजीत उराँव, सा0-रोरेड, जिला-लोहरदगा, 3. छोटु उराँव उर्फ सत्येन्द्र उराँव उर्फ रविन्द्र उराँव, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता-तेतरा उराँव, सा0-होसिर, थाना+जिला-लातेहार को मार गिराया गया है। शव के पास से एके 56 राइफल, एक अदद इंसास राइफल, एक अदद, एसएलआर राइफल तथा विभिन्न बोर की गोली बरामद हुआ है। अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।