अपराध

कोडरमा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी कर उत्पात मचानेवाले सात अपराधी फंसे पुलिस के चंगुल में

आगामी दुर्गा पूजा पर्व 2025 के मद्देनजर कोडरमा जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोडरमा जिला के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती बढ़ाने एवं अपराधियों की  गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में दिनांक 21/22.09.2025 की रात्रि को नवलशाही थाना पुलिस बलों द्वारा ग्राम  खटोलीया के आस पास रात्रि गश्ती की जा रही थी।

गश्ती दल जब ग्राम खटोलिया क्रशर मंडी के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगे। ऐसा देखकर पुलिस बलों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया तथा उनके नाम-पता के बारे में पूछताछ किया गया तो उन सभी द्वारा अपना-अपना नाम क्रमशः 1. प्रभु मलहार, 2. विशाल मलहार 3. सचिन मलहार सभी सा. बेको, थाना- मरकच्चो, जिला- कोडरमा बतलाया गया।

मोटरसाइकिल के बीच बैठे व्यक्ति के पास प्लास्टिक के बोरा में रखा हुआ सामानों को चेक किया गया तो उसमें ताला तोड़ने का उपकरण, दो बैट्री, नट भोल्ट, नट भोल्ट खोलने का अलग-अलग किस्म का औजार पाया गया। जिसके संबंध में पूछ – ताछ करने पर तीनों लोगो द्वारा बताया गया कि वे तीनो मिलकर खटोलिया क्रशर मंडी से उक्त सामानों की चोरी किये हैं तथा यह मोटरसाइकिल भी चोरी की है। इसका उपयोग वेलोग चोरी करने हेतु आने जाने में करते हैं।

पुलिस बल द्वारा तीनों से गहराई से पूछताछ करने पर यह भी बतलाया गया कि इन लोगों के साथ 9 – 10 और लोग हैं, जो सभी अलग – अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये हैं। तत्पश्चात कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा अनिल कुमार सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए 1. मिथिलेश मलहार, सा.- बेको, थाना- मरकच्चो, जिला- कोडरमा 2. अरुण मलहार, 3. रामू मलहार, 4.मुन्ना मलहार सभी साकिन- लगनवा, थाना- गोरहर, जिला- हजारीबाग की गिरफ्तारी की गई। इन सभी से अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया, जिस क्रम में सभी द्वारा स्वीकार किया गया कि वे सभी मरकच्चो, जयनगर, कोडरमा, नवलशाही थाना आदि क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर चोरी किये हैं।

जो चोरी का सभी सामान यथा – चार पहिया वाहन (टाटा सफारी) – 1, पिकअप वाहन – 1, टेम्पु- 2, मोटरसाइकिल- 07 एवं चाँदी का आभूषण, नकद रुपया, मोबाइल तथा अन्य कई प्रकार के पीतल वर्तन, घंटी आदि अपने घरो में रखे हैं। तत्पश्चात गठित टीम द्वारा उक्त अपराधियों के घर से चोरी की सभी सामानों को बरामद किया गया। इस संदर्भ में नवलशाही थाना कांड संख्या 87/25 दिनाकं- 22.09.2025 धारा- 317(2)/317(5)/3(5) BNS. 2023 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *