कोडरमा की घटना, प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवानेवाली पत्नी हत्यारों के साथ गिरफ्तार
दिनांक 17 सितम्बर को प्रातः तिलैया डैम ओपी पुलिस को सूचना मिली कि जमकटी बरसोतिया आहर के निकट मैदान में एक शव पाया गया है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रभारी, तिलैया डैम ओपी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव की शिनाख्त गोवर्धन साव पिता- स्व. शिबू साव उर्फ रामु साव, साकिन- चमगुदोखूर्द, थाना- जयनगर (तिलैया डैम ओपी), जिला- कोडरमा के रूप में हुई।
इसी बीच मृतक के भाई विजय साव (वादी), पिता- स्व0 शिबू साव उर्फ रामु साव, साकिन- चमगुदोखूर्द, थाना- जयनगर (तिलैया डैम ओपी), जिला- कोडरमा द्वारा यह लिखित आवेदन प्रभारी, तिलैया डैम ओपी को दिया गया कि उनके भाई गोवर्धन साव की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा सर कुचल कर दी गयी है तथा उसका शव जमकटी बरसोतिया आहर के निकट मैदान में पाया गया है।
वादी के उक्त आशय के लिखित आवेदन के आधार पर जयनगर (तिलैया डैम ओपी) थाना कांड संख्या- 213/25 दिनांक- 17.09.2025 धारा- 103(1)/238/3(5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंघान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड का उद्भेदन, घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा रतिभान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु.), कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा गुप्तचरों की सहायता से महज चार घंटो के अंदर ही कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जिसमें से एक मृतक की पत्नी बबीता देवी भी है, जो अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बतायी कि वह अपने प्रेमी अजय पासवान जो उसी के घर के बगल का रहने वाला है, उससे एवं उसके एक चचेरे भाई नीतीश कुमार पासवान द्वारा अपने पति की हत्या करवायी है, ताकि उसे अपने प्रेमी से मिलनें में कोई रूकावट नही रहें एवं अपने पति की प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके।
इसी प्रकार गिरफ्तार अभियुक्त अजय पासवान द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह अपनी प्रेमिका बबीता देवी के कहने पर कि उसके पति (गोवर्धन साव) को वो रास्ते से हटा दे एवं इस काम में जो भी पैसा खर्च होगा वह दे देगी तथा वह अपना बैक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड पिन कोड सहित उसे दे दी।
जिसके बाद दिनांक 16.09.2025 को देर शाम में अजय अपने चचेरे भाई नीतीश कुमार पासवान के सहयोग से मृतक (गोवर्धन साव) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जमकटी बरसोतिया आहर के निकट मैदान में ले गया, जहां उसे शराब पिलाया। जब वह शराब के नशे में धुत हो गया, तब उसके गले में गमछी लपेटकर एक छोर स्वयं पकड़ा तथा दुसरा छोर उसका चचेरा भाई नीतीश कुमार पासवान पकड़ा तथा गमछी को जोर से खींचकर उसका गला घोंट दिया।
जब वह अचेत हो गया तब पास पड़े एक बड़े पत्थर को उठाकर उसके सर पर जोर से पटक दिया, जिससे उसका सर बुरी तरह कुचल गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद उसके पाकेट से उसका मोबाइल निकल लिया तथा घटना में प्रयुक्त गमछी, पत्थर कुछ दूरी पर फेक दिया। जिसके बाद वहां से वे दोनो मोटरसाइकिल से अपने घर आ गये। घर आने के क्रम में मृतक का मोबाइल से सिम निकालकर वो अपने पास रख लिया तथा मोबाइल को रास्ते में तालाब में फेंक दिया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त अजय पासवान के पास से मृतक का सिम, बबीता देवी का एटीएम कार्ड, घटना के समय पहना हुआ कपड़ा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH12S 4747, मोबाइल बरामद किया गया तथा इसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछी, खुन लगा पत्थर तथा मृतक का एक जोड़ा चप्पल बरामद किया गया। तिलैया डैम ओ0पी0 द्वारा कांड के अनुसंधान से संबंधित अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।