अपराध

हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में नक्सलियों व सशस्त्र बलों के बीच मुठभेड़, एक करोड़ का इनामी उग्रवादी सहदेव सोरेन व दो अन्य नक्सली हुए ढेर

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनतीतरी जंगली क्षेत्र में, जो बोकारो एवं गिरिडीह का सीमावर्ती क्षेत्र पड़ता है। वहां अहले सुबह करीब छः बजे उग्रवादियों और सशस्त्र बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी उग्रवादी सहदेव सोरेन मुठभेड़ में मारा गया है।

इस मुठभेड़ में कोबरा और गिरिडीह तथा हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने भाग लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान चली सर्च अभियान के अंतर्गत दो शव और बरामद हुए हैं। जो नक्सलियों के ही बताये जा रहे हैं। सहदेव सोरेन का आज के मुठभेड़ में मारा जाना पुलिस की ओर से एक बड़ी सफलता मानी जा रही हैं।

इधर कल ही पलामू में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सबजोनल कमांडर मुखदेव यादव उर्फ तुफान ढेर हो गया था। यह उग्रवादी टीएसपीसी से जुड़ा था। जबकि एक सप्ताह पहले चाईबासा में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दस लाख का इनामी उग्रवादी अमित हांसदा उर्फ अपटन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *