अपराध

डालटनगंज में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कड़ा एक्शन – तीन शातिर चोर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विगत माह से शहर में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु दिनांक दो अगस्त की रात्रि में टी०ओ०पी०-02 प्रभारी के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सघन तलाशी एवं छापेमारी अभियान चलाया गया।

अभियान के क्रम में रेलवे कॉलोनी से टी०ओ०पी० 02 जाने वाले मार्ग में एक संदिग्ध व्यक्ति प्रमोद पाण्डेय (साकिन – तरहसी, वर्तमान पता – कुम्हारटोली, 2 नंबर टाउन, थाना-शहर, पलामू) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से चुनार-बरवाडीह पैसेन्जर ट्रेन से चोरी किया गया एक नोकिया मोबाईल बरामद हुआ।

पूछताछ में उसने अपने दो सहयोगियों – अनिकेत तिवारी (ग्राम-कोकरसा, थाना-पंडवा, पलामू) एवं संजीत ओझा (ग्राम-रामपुर, थाना-कुटुम्बा, औरंगाबाद, बिहार) के साथ मिलकर कई ट्रेनों और शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

प्रमोद पाण्डेय की निशानदेही पर उसके घर से एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल, डेल कंपनी का एक लैपटॉप और विभिन्न कंपनियों को आठ मोबाइल चोरी का सामान बरामद किया गया। तत्पश्चात, अनिकेत तिवारी एवं संजीत ओझा को कांदू मुहल्ला स्थित उसके किराए के आवास से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *