अपनी बात

झारखण्ड विधानसभा सचिवालय ने अपनी गलती सुधारी, नये प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम जोड़ा

अंततः झारखण्ड विधानसभा सचिवालय ने अपनी गलती सुधार ली। आवश्यक संशोधन के साथ उसने नई संशोधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। ज्ञातव्य है कि पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम नहीं दिया गया था। साथ ही संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर के नाम भी गलत छाप दिये गये थे। वर्तमान में जो नया संशोधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। उसमें वो गलतियां अब नहीं दिखाई दे रही है। झारखण्ड विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी नई प्रेस विज्ञप्ति इस प्रकार है।

“आज दिनांक-31.07.2025 को 11:30 बजे पूर्वा० में षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के तृतीय (मानसून) सत्र के व्यवस्थापूर्वक सुचारू संचालन के निमित्त झारखण्ड विधान सभा के विधायक दल के नेताओं/प्रतिनिधियों के साथ माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।

बैठक मे मानसून सत्र के औपबंधिक कार्यदिवसों के संबंध में चर्चाएँ हुई, माननीय अध्यक्ष महोदय ने दलीय नेताओं/प्रतिनिधियों से आगामी सत्र के निमित्त सुझाव मांगे एवं विभिन्न सुझाव पर बैठक में विचार-विमर्श हुए। दिनांक-06.08.2025 को झारखण्ड प्रान्त में अतिवृष्टि के कारण जन-जीवन पर प्रभाव पड़ने के दृष्टिकोण से विशेष चर्चा किये जाने का विषय मुख्य रूप से आया, इस विषय पर चर्चा की जाने की सम्पुष्टि कल दिनांकः-01.08. 2025 की कार्यमंत्रणा समिति में ली जायेगी।

बैठक में माननीय मुख्यमंत्री-सह-नेता, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, श्री हेमन्त सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता सह भाजपा विधायक दल के नेता माननीय बाबूलाल मरांडी,माननीय संसदीय कार्यमंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, माननीय सदस्य-सह-नेता, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस श्री प्रदीप यादव, माननीय सदस्य-सह-नेता, राष्ट्रीय जनता दल श्री सुरेश पासवान, माननीय सदस्य-सह-नेता जनशक्ति पार्टी (रामविलास) श्री जनार्दन पासवान, माननीय सदस्य-सह-नेता, लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा श्री जयराम कुमार महतो उपस्थित रहे। झारखण्ड विधान सभा के प्रभारी सचिव, श्री माणिक लाल हेम्ब्रम एवं संयुक्त सचिव, श्री मधुकर भारद्वाज भी बैठक में उपस्थित रहे।

आज 12:30 बजे अप० में माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा, षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के तृतीय (मानसून) सत्र के व्यवस्थापूर्वक सुचारू संचालन के निमित्त झारखण्ड विधान सभा की पत्रकार दीर्घा समिति के साथ भी बैठक की, जिसमें पत्रकार दीर्घा समिति के संयोजक के साथ अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *