अपराध

चाईबासा के नवादा में उग्रवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये करीब 35 लाख रुपये पुलिस ने किये बरामद

चाईबासा पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा0क0पा0(माओ0) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस, कोबरा, सी0आर0पी0एफ0 एवं झारखण्ड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को 26 जुलाई को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा0क0पा0(माओ0) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला थानान्तर्गत जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप में संग्रहित रुपयों को छुपाकर रखा गया है, जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा पुलिस), झारखण्ड जगुआर, एवं सी0आर0पी0एफ0 60 बीएन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए दिनांक 27 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला थानान्तर्गत जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया।

संयुक्त अभियान दल के द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक 27 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला थानान्तर्गत नवादा के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप में संग्रहित 34,99,000/-(चौतीस लाख निन्यानबे हजार) रुपये बरामद किया गया है तथा उनके आर्थिक स्त्रोतों पर झारखण्ड पुलिस द्वारा करारा प्रहार किया गया है। इस संबध में अग्रेतर कारवाई की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *