अपनी बात

रांची सिटीजन फोरम नगर प्रशासक से मिलकर अपने क्रियाकलापों के साथ-साथ लंबी-चौड़ी समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से उनके समक्ष रखीं

रांची सिटीजन फोरम ने रांची के सभी 53 वार्डों से संबंधित प्रमुख समस्याओं को लेकर आज प्रशासक सह नगर आयुक्त से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रांची सिटीजन फोरम से जुड़े लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि उनलोगों ने 07/08/2022 को रांची सिटीजन फोरम का गठन किया है। इसकी पहली बैठक वार्ड 20 में मात्र 12 लोगों की उपस्थिति में की गई थी और वर्तमान में रांची नगर निगम के कुल 53 वार्ड अंतर्गत रांची सिटीजन फोरम के साथ 12,778 रांची के नागरिक बतौर सदस्य जुड़ चुके हैं (जिनमें से प्रत्येक का व्हाट्सएप्प नंबर उनके पास है)।

वे लोग मुख्य रूप से चर्चा,  संवाद और जागरूकता का कार्य कर रहे हैं,  जिस क्रम में सभी विभिन्न वार्ड का दौरा कर स्थल निरीक्षण करते हैं और वहां के नागरिकों के साथ बैठक कर वार्ड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर और उनके समाधान पर व्यापक रूप से चर्चा करते हैं,  इस क्रम में उनलोगों ने कई पत्र भी नगर आयुक्त (प्रशासक) को समय-समय पर प्रेषित भी किए हैं,  इसलिए इस पत्र के माध्यम से वे उन्हें संग्रहित रूप से अपनी विभिन्न बैठकों और स्थल निरीक्षण तथा जन संवाद के क्रम में अवलोकित विभिन्न समस्याओं से उनको क्रमवार अवगत करा रहे हैं, जो निम्नलिखित हैं –

  1. दिनांक 08/01/2023 को वार्ड 19 अंतर्गत बिहार क्लब में बैठक और निकट में अवस्थित जयपाल सिंह मुंडा पार्क का स्थल निरीक्षण- रांची सिटीजन फोरम के गठन के बाद इसकी पहली बैठक वार्ड नंबर 19 में हुई, जिसमें उपस्थित नागरिकों ने निगम क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं जैसे होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि, रांची शहर में वायु प्रदूषण, वृक्षारोपण की कमी, व्यापारियों के सामने समक्ष आ रही ट्रेड लाइसेंस निर्माण की समस्या और करप्शन की शिकायत, मोराबादी के फुटपाथ दुकानदारों और ठेला लगाने वालों के लिए फूड बाजार निर्माण की आवश्यकता और सभी जन सुविधा की व्यवस्था करवाने की सुविधा, रांची शहर की जाम की स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक पार्किंग स्थल का निर्माण और अतिक्रमण मुक्त सड़कों की आवश्यकता, झीरी डंपिंग यार्ड को व्यवस्थित कर प्रदूषण नियंत्रण के कारगर उपाय करने, भूमिगत जल की स्थिति को देखते हुए रांची नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करवाने और अपराध नियंत्रण हेतु रांची के सभी चौक-चौराहों में लगे सभी सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करवाने जैसे मुद्दे पर खुलकर लोगों ने अपनी समस्या रखी। साथ ही सामने स्थित जयपाल सिंह मुंडा पार्क (स्टेडियम) का स्थल निरीक्षण किया गया, जहां स्थिति सुधारने की आवश्यकता है, क्योंकि पहले यह तालाब हुआ करता था, फिर इसको स्टेडियम का शक्ल दिया गया और अब इसको पार्क बना दिया गया है।
  1. दिनांक 25/01/23 को वार्ड 3 अंतर्गत मोराबादी में अवस्थित रतन हाइट्स बिल्डिंग का स्थल निरीक्षण – रतन हाइट्स सोसाइटी के द्वारा विशेष आमंत्रण पर रांची सिटीजन फोरम के पदाधिकारी रतन हाइट्स बिल्डिंग में गए जिसके Open Space में VKS रियलिटी बिल्डर द्वारा काफी बड़ा गड्ढा खोदकर नया अपार्टमेंट बनवाने की तैयारी की जा रही थी, जिसके कारण रतन हाइट्स बिल्डिंग निवासी एक व्यक्ति की एक गाड़ी उक्त गड्ढा में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई और बिल्डिंग का सेफ्टी टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गया और बिल्डिंग में दरारें भी आने लगी थी,  जिन समस्याओं को वहां के फ्लैट ओनर association  के लोगों ने फोरम के साथ साझा किया, जिस पर राय बनी कि सभी सक्षम पदाधिकारी को सूचना देते हुए इस मामले में न्याय हेतु न्यायालय का रुख किया जाय।
  1. दिनांक 29/01/2023 को वार्ड नंबर 3 मोराबादी स्थित मां सोना कालिंदी अपार्टमेंट में किचन वेस्ट और घरेलू कचरे से खाद्य निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन – रांची सिटीजन फोरम के साथ अर्बन खेती के विनोद कुमार ने मिलकर वार्ड 3 में उक्त विषय पर एक live demonstration प्रस्तुत किया और लोगों को घर से निकलने वाले गीला कचरा से खाद बनाने की तकनीक बताई, जो की काफी काम राशि खर्च करके हो सकता है, जिससे रांची नगर निगम द्वारा नियमित रूप से कचरा नहीं उठाने की समस्या से कुछ हद तक राहत पाया जा सकता है।
  2. दिनांक 12/02/23 को वार्ड 7 अंतर्गत खेल गांव हाउसिंग कंपलेक्स सोसाइटी में बैठक और वहां के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण – वार्ड 7 के अंतर्गत खेल गांव हाउसिंग कंपलेक्स सोसाइटी में कई बहुमंजिला सोसाइटी बनाकर करीब 1000 से अधिक लोग रह रहे हैं, जो वहां पर पर्याप्त जन सुविधा के अभाव में काफी परेशान हैं,  उन्होंने फोरम को बताया कि उनका फायर फाइटिंग सिस्टम सही तरीके से काम नहीं करता है और दीपाटोली / बगीचा / बांध गाड़ी गांव में सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है,  जहां Signage board  एवं स्ट्रीट लाइट लगवाने की सख्त आवश्यकता है।
  3. दिनांक 09/04/23 को वार्ड 53 अंतर्गत ओम प्रकाश नगर में बैठक – इस क्षेत्र में परिसीमन की काफी समस्या है और आधा क्षेत्र में नक्शा पास नहीं हो रहा है, कुछ लोगों द्वारा नक्शा पास करवाया गया है और 2022 में पेयजल हेतु पाइपलाइन बिछाकर घरों में नल का कनेक्शन दिया गया है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं की गई है और इस वार्ड में नाली निर्माण की सख्त आवश्यकता है तथा पुरानी नाली क्षतिग्रस्त हो गई है,  जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है।
  4. दिनांक 16/04/23 को वार्ड 20 में बैठक – अब तक सामने आई विभिन्न समस्याओं की समीक्षा करते हुए फोरम के पदाधिकारी ने निगम के साथ पत्राचार करने का निर्णय लिया और निगम को पत्र भेजा।
  5. दिनांक 07/05/23 को वार्ड 50 अंतर्गत सोलंकी चौक के सरना मैदान में बैठक- उक्त जन संवाद बैठक में रोड नंबर 6 में शौचालय नहीं होने, रोड नंबर 1 से 6 तक नाली निर्माण की आवश्यकता और इस क्षेत्र में पेयजल की अत्यधिक समस्या तथा बिजली पोल और स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से किसी भी तरीके से बांस के सहारे विद्युत तार ले जाकर लोग बिजली जला रहे हैं,  साथ ही सोलंकी चौक में बने शौचालय की अत्यधिक दयनीय स्थिति है और उसकी नियमित साफ-सफाई की आवश्यकता है। सोलंकी चौक में अतिक्रमण के कारण जाम लगने और इस क्षेत्र में एक भी पार्क नहीं होने से होने वाली असुविधा तथा  बड़ा अखाड़ा और छोटा अखाड़ा चबूतरा का मरम्मत की आवश्यकता,  इत्यादि समस्याओं से फोरम के पदाधिकारी को अवगत करवाया गया।
  6. दिनांक 13/05/23 को वार्ड 3 अंतर्गत शहीद संकल्प पार्क मोरहाबादी में कम्युनिटी में कंपोस्टिंग की कार्यशाला – घरों और बगीचा से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से खाद बनाने की तकनीक पर स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में रांची सिटीजन फोरम ने अर्बन खेती के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया और उपस्थित लोगों को घर और बगीचे से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल की कंपोस्टिंग की तकनीक बताई। जिससे अत्यधिक मात्रा में निकालने वाले कचड़े को लोग अपने बगीचे में ही खाद बना सकते हैं।
  7. दिनांक 25/06/23 को बिरसा चौक स्थित प्रकाश नगर में बैठक – अब तक रांची नगर निगम अंतर्गत 53 वार्ड के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं की एक समीक्षा बैठक करते हुए फोरम के कुछ सदस्यों को महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया, और संगठन का विस्तार किया गया।
  8. दिनांक 05/07/23 को वार्ड 41 अंतर्गत सेक्टर 2 धुर्वा की आवास संख्या E- 107 में बैठक- पूर्व में वृक्षारोपण और वायु प्रदूषण की जो समस्या आई थी उसके निराकरण हेतु अर्चित आनंद और सुनील कुमार जिन्हें रांची नगर निगम द्वारा सभी 53 वार्ड क्षेत्र में पौधारोपण एवं उसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी हेतु टेंडर दिया गया था,  उनके बुलावे पर उनके साथ बैठक कर फोरम की सहभागिता सुनिश्चित करने पर संवाद हुआ।
  9. दिनांक 23/07/23 को वार्ड 29 अंतर्गत रणधीर टावर, रातू रोड में बैठक और रणधीर टावर का स्थल निरीक्षण – रणधीर टावर रातू रोड के निवासियों द्वारा रांची सिटीजन फोरम के पदाधिकारी को आमंत्रित कर बिल्डर द्वारा निर्धारित बायलॉज और स्वीकृत नक्शे में विचलन की शिकायत करते हुए फोरम के पदाधिकारीगण को फ्लैट और सोसाइटी का निरीक्षण करवाया गया, जिसकी समीक्षा करते हुए रांची नगर निगम और सक्षम पदाधिकारी से इसकी शिकायत करने पर सहमति बनी।
  10. दिनांक 08/05/2024 को वार्ड 3 अंतर्गत रामदयाल मुंडा पार्क में बैठक और इसकी बदहाली का स्थल निरीक्षण – फोरम के पदाधिकारीगण ने रामदयाल मुंडा पार्क की बदहाली और क्षतिग्रस्त बेंच,  कूड़ेदान और शौचालय की बद्तर स्थिति एवं जन सुविधा का घोर अभाव का स्थल निरीक्षण कर पार्क ने उपस्थित लोगों से उक्त समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया और पार्क की व्यवस्था सुधार हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया।
  11. दिनांक 02/06/24 को हरमू हाउसिंग कॉलोनी कायस्थ पाठशाला में बैठक – अब तक फोरम के समक्ष आई विभिन्न वार्ड की समस्याओं पर समीक्षा की गई तथा सक्षम प्राधिकार के साथ पत्राचार का निर्णय लिया गया।
  12. दिनांक 05/06/24 को हरमू हाउसिंग कॉलोनी के कार्तिक उरांव चौक के नजदीक अवस्थित छठ घाट पार्क में पौधारोपण – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची सिटीजन फोरम के सदस्यों ने विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया।
  13. दिनांक 12/09/24 को वार्ड 20 में बैठक – अब तक प्राप्त विभिन्न समस्याओं का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
  14. दिनांक 22/09/24 को वार्ड 20 अंतर्गत बैठक – अब तक विभिन्न वार्डों से प्राप्त समस्या और वर्तमान में जल जमाव की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और इस संदर्भ में ट्विटर (X) के माध्यम से विभिन्न पदाधिकारी को टैग करके मामले को पोस्ट कर उनके संज्ञान में लाया गया।
  15. दिनांक 04/10/24 को बिरसा चौक स्थित होटल The Park Retreat में केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक – अब तक फोरम को विभिन्न नागरिकों और विभिन्न वार्ड से  प्राप्त समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आगे की कार्य योजना बनाई गई, और रांची सिटीजन फोरम का विस्तार सभी 53 वार्ड तक करते हुए वहां प्रत्येक वार्ड में एक कमेटी गठन का निर्णय लिया गया।
  16. दिनांक 06/10/24 को बिरसा चौक स्थित होटल The Park Retreat में सभी 53 वार्ड के सदस्यों की बैठक – सभी 53 वार्ड से अब तक जुड़े सभी सदस्यों की मीटिंग बुलाकर 53 वार्ड में वार्ड समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक वार्ड में एक वार्ड संयोजक और एक सह संयोजक का चयन करते हुए रांची सिटीजन फोरम की कार्य समिति का संपूर्ण 53 वार्ड क्षेत्र में विस्तार किया गया, जिससे सभी 53 वार्ड क्षेत्र की समस्याओं पर केंद्रीकृत रूप से चर्चा,  संवाद और जागरूकता का काम किया जा सके।
  17. दिनांक 18/12/24 को वार्ड 20 में समीक्षा बैठक – अब तक प्राप्त शिकायतों और समस्याओं की समीक्षा करते हुए संगठन विस्तार की समीक्षा की गई और सभी 53 वार्ड के पदाधिकारीगण से संवाद स्थापित करने का निर्णय हुआ।
  18. दिनांक 22/12/24 को वार्ड 14 के मंडा मैदान, चुटिया में बैठक और स्वच्छता हेतु पदयात्रा – रांची की सबसे पुरानी बस्ती चुटिया में पदाधिकारीगण की बैठक हुई और लोगों से खुले में कचरा न फेंकने और नियमित कूड़ा उठाव नहीं होने की शिकायत हेतु जन जागरण हेतु फोरम के पदाधिकारी ने उपस्थित स्थानीय नागरिकों के साथ खुले में कचरा नहीं फेंकने हेतु जागरूकता के लिए पदयात्रा निकाल कर वहां के स्थानीय लोगों से कचड़ा सड़क पर नही फेकने की अपील की।
  19. दिनांक 12/01/25 को बिरसा चौक स्थित होटल द पार्क रिट्रीट में सभी 53 वार्ड में गठित वार्ड समिति के वार्ड संयोजकों की बैठक – अब तक 2 वर्ष से अधिक समय से रांची के 53 वार्ड क्षेत्र में लगातार काम कर रही रांची सिटीजन फोरम के रांची संगठन विस्तार के क्रम में इस 53 वार्ड में गठित वार्ड समिति के वार्ड संयोजक और सह संयोजक के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें रांची शहरी क्षेत्र में व्याप्त समस्त समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ और सभी 53 वार्ड से रांची के नागरिकों को स्वेच्छा से फोरम में बिना किसी सदस्यता शुल्क के साथ जोड़ने का निर्णय हुआ।
  20. दिनांक 23/03/25 को वार्ड 20 अंतर्गत बैठक– अब तक के किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया और सक्षम प्राधिकार को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
  21. दिनांक 13/04/25 को वार्ड 7 के आनंद विहार कॉलोनी में बैठक – उक्त बैठक में नियमित रूप से कूड़ा कचरा नहीं उठाने और कचरा गाड़ी एवं साफ सफाई कर्मी का नियमित रूप से नहीं आने की शिकायत प्राप्त हुई तथा सड़क नाली के विकास के कार्यों में अनियमित और स्थल चयन में गड़बड़ी तथा मनमाने तरीके से काम करवाने के विरुद्ध संवेदक की शिकायत प्राप्त हुई तथा खेल गांव से मेन रोड तक कोई भी रोड ब्रेकर नहीं होने से लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं पर चर्चा हुई और स्थानीय छठ तालाब की सफाई नहीं होने की समस्याओं को स्थानीय लोगों ने सामने रखा।
  22. दिनांक 20/04/25 को वार्ड 34 के अंतर्गत गंगानगर में बैठक – वर्तमान समय में इस क्षेत्र में पेयजल की भारी समस्या है और धर्म चौक में जो डीप बोरिंग करवाया गया है वो भी बंद है तथा 90% स्ट्रीट लाइट खराब है और रोड नंबर 7 से गंगानगर काला सड़क तक नाली नहीं होने से काफी असुविधा हो रही है और वर्ष 2022 से पेयजल हेतु  पाइप लाइन बिछाकर केवल घरों में नल का कनेक्शन कर दिया गया है परंतु विगत 2 वर्षों से अब तक पेयजल आपूर्ति नहीं की गई है।
  23. दिनांक 27/04/25 को वार्ड 6 के बांधगाड़ी में बैठक – पिछले बरसात में इस क्षेत्र में जल जमाव की समस्या में NDRF  की टीम को उतारा गया था,  उपस्थित लोगों ने बताया कि कुछ रसूखदार लोगों ने पहले से बने निकास नाली द्वार को बंद कर दिया है,  जिससे जल जमाव की समस्या हो रही है साथ ही मुर्गा मैदान,  मोहर्रम टोली रोड नंबर 10 में बिजली के तार अनियमित तरीके से झूल रहे हैं और उसके नीचे कोई सुरक्षा जाली नहीं लगाई गई है जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रोड नंबर 22 के पास एलपीजी सिलेंडर वितरक का गैस गोदाम (पूजा बैंक्विट हॉल के निकट) आवासीय क्षेत्र में स्थित है,  जहां पर घनी आबादी निवास कर रही है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है तथा चेशायर होम रोड की चौड़ाई कई जगहों पर करीब 12-14 फीट है जहां अभी 5000 नए फ्लैट बन रहे हैं और अभी से ही इस रोड में भारी जाम लगा रहता है,  जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उपरोक्त समस्याओं से स्थानीय लोगों ने अवगत कराया और रांची के उच्च पदाधिकारी से इस पर विशेष ध्यान दिलवाने का आग्रह किया।
  24. दिनांक 04/05/25 को वार्ड 5 स्थित बसंत विहार कॉलोनी डूमरडग्गा में बैठक – वार्ड 5 में परिसीमन की काफी बड़ी समस्या है, आधे लोग रांची नगर निगम से नक्शा पास करवा रहे हैं और आधे लोग कांके ब्लॉक से। कई लोगों ने नियमित रूप से साफ सफाई की कमी एवं कूड़ा वाहन नहीं आने के कारण होल्डिंग टैक्स का भुगतान बंद कर दिया,  क्योंकि इन्हें कोई सुविधा रांची नगर निगम से नहीं मिल रही है, साथ ही पेयजल की भारी समस्या है। 2022 से पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया गया है,  लेकिन अभी तक किसी तरह की वाटर सप्लाई शुरू नहीं हुई है।
  25. दिनांक 11/05/25 को वार्ड 35 अंतर्गत इलाही नगर, पुनदाग में बैठक – इस वार्ड में पेयजल का घोर संकट और संवेदक के द्वारा नाली निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है,  जिससे नाली का पानी सड़क में बहकर मोहल्ले को दूषित कर रहा है साथ ही इस क्षेत्र में कोई भी पार्क एवं खेल का मैदान, तालाब नहीं होने की बात स्थानीय नागरिकों ने बताई। इस वार्ड क्षेत्र में कई महीनो से खराब चापाकल होने की समस्या होने की बातों से फोरम के पदाधिकारी को अवगत कराया।
  26. दिनांक 18/05/25 को वार्ड 30 में बैठक – वार्ड 30 के अंतर्गत उपस्थित लोगों ने बताया यहां कई वर्षों से पोल की लाइट खराब पड़ी है, उसे अभी तक बदली नहीं किया गया है। बिड़ला मैदान में कूड़े कचरे का साफ सफाई नियमित रुक तो नहीं होता है,  बिड़ला मैदान में हर दिन मॉर्निंग वॉक में महिलाओं एवं नागरिकों को उक्त खराब पड़ी लाइट अब तक ठीक न होने की वजह से मॉर्निंग वॉक के समय एक डर सा बना रहता है। साथ ही शाम होते ही यहां कई तरह के असामाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा होता है, जहां सिगरेट और दारू, इत्यादि  का खुले तौर पर युवाओं द्वारा सेवन करते हैं। इन्हें मार्गदर्शित कर मुख्यधारा से जोड़ा जाए साथ ही दारू पीने के बाद आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह का घटना, दुर्घटना होने का संभावना बनी रहती है। बिड़ला मैदान में हो सके तो जितनी भी पोल में लाइट लगी हुई है जो वर्षों से खराब पड़े है उन्हें नया लगा कर दुरुस्त किया जाए। साथ ही बिरला मैदान के हर पोल में अर्थात एक ही पोल में दोनों साइड एक-एक लाइट लगाया जाए, एक पोल में 2 लाइट आगे पीछे, जो एक रोड में लाइट को दें और उसी पोल से दूसरी लाइट बिरला मैदान में प्रकाश को प्रकाशमय करे, ताकि पर्याप्त रोशनी के कारण देर रात तक होनेवाले असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा कम हो सके। पुलिस की गश्त जब लगती है तो दारू सिगरेट खुले में पीने वाले लोग चुपचाप खिसक जाते है और बाद में पुलिस के जाने के बाद फिर दुबारा आ जाते है, इसलिए इस क्षेत्र में रोशनी पर्याप्त करवा देने की वजह से दारू पीनेवाले असामाजिक तत्वों का अड्डा न बन सकेगा। बिरला मैदान और स्थानीय नागरिक के परिवार के लोग आसानी से बिना भय के  मैदान के बीच और सड़क एरिया से होकर शाम होने अंधेरा होने के बाद भी देर रात्रि तक यहां से बेफिक्र होकर गुजर सकेंगे। साथ ही सड़क बनवा देने के बावजूद बीच बीच में सीवरेज  को ले कर छोड़े गए होल के पास अक्सर गड्ढे होने की वजह से बाइक और साइकिल सवार वाले लोगों को रात में गिरते चोटिल होते हुए देखा जा सकता है।
  27. दिनांक 25.05.2025 को वार्ड – 17 अंतर्गत बैठक – थड़पखपना, रांची का उक्त आर जी स्ट्रीट वाला भाग वार्ड- 17 में शामिल है जबकि वार्ड- 17 का बड़ा  भू-भाग गुदड़ी कर्बला चौक का इलाका है, जिसे वार्ड- 18 के अंतर्गत शामिल करने की जरूरत है, जिससे इसका समुचित विकास हो सके और यहाँ के नागरिकों को वार्ड- 18 के समान सुविधाएं प्राप्त हो सके, जिसे परिसीमन के तहत ठीक किया जा सकता है। इस क्षेत्र में नियमित fogging और कचड़ा उठाव की जरूरत है तथा एक बड़ा डस्ट्बिन लगाने की जरूरत है, अभी एक निजी व्यक्ति के घर के बाहर मोहल्ला के लोग कचड़ा फेंक देते हैं, जिससे काफी समस्या हो रही है | यहाँ पर प्लॉट संख्या- 2061 खासमहल भूमि की भी समस्या लंबे समय से है। इसके अलावा भी विभिन्न वार्ड के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई है जो कि निम्नलिखित हैं –
  1. वार्ड- 31 के वीआईपी कालोनी, शिबू चौक की गली के सड़क को कालीकरण करवाना आवश्यक है।
  2. वार्ड- 50 के आशीर्वाद एन्क्लैव के पास स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है, नाली खुला हुआ है, जिसकी सफाई की जरूरत है और नाली को ढकने की जरूरत है, लटमा स्कूल ग्राउन्ड के बाद 300 मीटर से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त है, जिसे बनाने की जरूरत है।प्रेम नगर रोड नंबर- 3, 4, 6, 10 में पक्की सड़क नहीं है पुरानी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, पाइपलाइन बिछा कर छोड़ दिया गया है लेकिन पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है, कई जगह खुला नाली है जिसे ढकने के आवश्यकता है, गैस लाइन बिछा कर उसे आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। प्रेम नगर रोड नंबर- 6 से गीता कालोनी तक रोड पूरा क्षतिग्रस्त है। शिव नगर में बिजली पोल की आवश्यकता है, यहाँ ओपन तार द्वारा ही बिजली आपूर्ति की जा रही है, केबल कनेक्शन की आवश्यकता है।
  3. वार्ड- 28 के स्वर्ण जयंती नगर अंतर्गत पानी की समस्या, सफाई की समस्या, जाम नाली की समस्या बिजली की समस्या है। बुजुर्गों और बच्चों के लिए पार्क नहीं है, सप्लाई पानी कि व्यवस्था ठीक नहीं है, पेयजल हेतु बोरिंग की आवश्यकता है मच्छरों का काफी प्रकोप है रोकथाम हेतु नियमित रूप से fogging और छिड़काव की जरूरत है।
  4. वार्ड-33 में संगम कोठी के पास घर तोड़कर उसका मलबा छोड़ दिया गया है, जिसे उठाने की जरूरत है।
  5. वार्ड- 49 गली नंबर- 3 स्थित साकेत नगर में कचड़ा उठाव का कार्य बिल्कुल अनियमित है।
  6. वार्ड- 46 अयोध्यापुरी रोड नंबर-3 का आधा रोड बना है और आधा रोड बनना बाकी है जिसे पूर्ण करवाने की जरूरत है।द्वारिकापूरी रोड नंबर- 7 और 3 में बिजली के पोल और नाली निर्माण की जरूरत है। अयोध्यापूरी रोड नंबर- 2 में पेयजल पाइप लाइन हेतु गड्ढा करके छोड़ दिया गया है जिस से दुर्घटनाएं हो रही है। कृष्णापुरी रोड नंबर- 14 में पेयजल आपूर्ति का पाइप लाइन और कनेक्शन आधा अधूरा दिया गया है कई जरुरतमन्द घरों में पाइप लाइन की आवश्यकता है।
  7. स्मार्ट रांची एप में स्ट्रीट लाइट के न्यू फिट्मन्ट का ऑप्शन ही नहीं है केवल लाइट रेपाइरिंग का ऑप्शन दर्शाता है। वार्ड- 7 के पाहन टोली गली बोसको नगर नंबर- 7 रोड आज तक बना ही नहीं है और ना ही आज तक वहाँ बिजली पोल कि व्यवस्था की गई है लोग आज भी बांस के खंभे से बिजली अपने घरों तक जोड़े हुए हैं।
  8. वार्ड- 5 में परिसीमन की समस्या, सड़क की समस्या, नाली की समस्या, बिजली पोल पर लाइट की समस्या, अनियमित कचड़ा उठाव की समस्या है।

उक्त समस्याओं के समाधान हेतु फोरम के उपस्थित पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वर्तमान हालात बहुत ही कष्टमय है और नागरिकों द्वारा टैक्स देने के बावजूद भी उनको रांची नगर निगम द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का पूर्ण लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है। पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पेयजल की भारी किल्लत है। कई वर्षों से रांची नगर निगम कुल होल्डिंग टैक्स का आधा राशि  रेन वाटर हार्वेस्टिंग पेनल्टी के रूप में वसूल रहा है।

लेकिन वर्षा के जल का संचय और ग्राउंड वाटर रिचार्ज नहीं होने के कारण पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, साथ ही साथ रांची नगर निगम के 53 वार्ड अंतर्गत पड़ने वाले कई तालाब गायब हो चुके हैं। कई डैम तथा प्राकृतिक जलाशय और नदी तथा तालाब का तटीय क्षेत्र और कैचमेंट एरिया पर भारी अतिक्रमण है। वर्षों से इन प्राकृतिक जलाशयों की सफाई भी नहीं हुई है, जिसके कारण भी उनके जल संचय की क्षमता कम हो गई है। लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी सथिति में रांची नगर निगम के 53 वार्ड क्षेत्र में अवस्थित सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की जरूरत है।

इसी प्रकार बरसात के मौसम में अधिकतर जगहों पर जल जमाव की समस्या आम है। इसके कारण कई मृत्यु भी हो चुकी है तथा पूरा शहर का अधिकतर जगह और मुख्य मार्ग जैसे अपर बाजार क्षेत्र, बांधगाड़ी, हरमू बायपास रोड, पंचशील नगर, लालपुर, डेली मार्केट, इत्यादि क्षेत्र में जल जमाव के कारण बरसात के मौसम में ये क्षेत्र कृत्रिम तालाब में तब्दील हो जाते हैं। लोगों के साथ दुर्घटना घटित होती है, और जब पानी उतरता है तो अपने साथ गंदगी छोड़ जाता है, जिससे डेंगू और मलेरिया के मामले रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तेजी से बढ़े हैं।

इसी प्रकार रांची शहर में ड्रेनेज और सीवरेज की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण नियमित रूप से कूड़ा उठाओ एवं नाली सफाई की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रांची शहर में लोगों को प्रदूषण का दंश झेलने को भी बाध्य होना पड़ रहा है।

इसके अलावा रांची के सभी मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमित हैं। भारी ट्रैफिक की वजह से अक्सर जाम लगा रहता है। लोगों के कई घंटे बर्बाद होते रहते हैं, जिसके लिए फुटपाथ दुकानदारों के लिए उनके क्षेत्र में विस्थापन, पुनर्वास के तहत वेंडर मार्केट का अधिक से अधिक निर्माण एवं रांची नगर निगम क्षेत्र में रिक्त पड़े स्थलों पर अधिक से अधिक पार्किंग स्थल का निर्माण एवं कई महत्वपूर्ण जगहों पर कई फूड कोर्ट कर निर्माण की भी आवश्यकता है। इसी प्रकार हजारों की संख्या में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मति के साथ-साथ 53 वार्ड क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव एवं नियमित रूप से फॉगिंग किये जाने की भी आवश्यकता है।

रांची सिटीजन फोरम द्वारा ऊपर वर्णित तथ्यों के आधार पर रांची नगर निगम के 53 वार्ड क्षेत्र में तत्काल जन सुविधाएं बढ़ाने एवं जो समय-समय पर रांची नगर निगम के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए टोल फ्री नंबर और हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है, उसका बेहतर मेंटेनेंस सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया, कई सदस्यों ने कहा कि उक्त नंबर पर फोन करने पर कोई भी फोन नहीं उठाता है और ढंग से रिस्पांस भी नहीं मिलता है और अभी जब कई वर्षों से रांची नगर निगम का चुनाव नहीं हो रहा है, तब जनसुविधाओं की समस्त जिम्मेवारी रांची नगर निगम के प्रशासन और रांची जिला प्रशासन पर है, इसलिए समुचित कार्यवाही की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *