अपराध

सोनी अलंकार ज्वेलर्स से 10 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी राशिद जावेद धनबाद से गिरफ्तार

दिनांक 26 जून को हजारीबाग के दीपुगढ़ा चौक स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स के मालिक को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्युफ कॉल (VoIP कॉल) के माध्यम से ₹10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। कॉल करने वाले ने रंगदारी नहीं देने या पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT ने मुख्य आरोपी राशिद जावेद उर्फ संजू (उम्र 28 वर्ष), पिता जावेद खान, सा० अंसार नगर, पाण्डरपाला, रेलवे लाइन के समीप, थाना-भुली ओ०पी०, जिला धनबाद को रहमतगंज (धनबाद) से गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से धमकी में प्रयुक्त वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार अपराधी राशिद जावेद ने बताया कि हाल ही में हजारीबाग में एक ज्वेलरी शॉप में हुई गोलीबारी की घटना से प्रेरित होकर उसने गूगल से हजारीबाग के विभिन्न स्वर्ण व्यवसायियों और अन्य बड़े व्यापारियों के मोबाइल नंबर निकालकर रंगदारी मांगनी शुरू की थी। सोनी अलंकार ज्वेलर्स के मालिक के अतिरिक्त उसने बिहार शू और युवराज ज्वेलर्स के मालिकों को भी पैसे की धमकी दी थी।

हजारीबाग पुलिस का कहना है कि अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ धनबाद के ही बैंक मोड़ थाने में रंगदारी, धमकी, आर्म्स एक्ट, अवैध हथियार संबंधी कई मामले दर्ज है। अभियुक्त को कोर्रा थाना कांड संख्या 113/25, दिनांक 27.06.2025, धारा 308(3)/308(4), BNS के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अन्य संबंधित पहलुओं की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *