पांकी की घटनाः पत्नी द्वारा पति की निर्मम हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
दिनांक 18 मई को प्रातः लगभग 06:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना पांकी अंतर्गत ग्राम गरिहारा में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या कर शव को छुपा दिया गया है। प्राप्त सूचना के आलोक में तत्काल वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित कर सन्हा दर्ज करते हुए पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
मौके पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि मृतक बुधन उरांव, उम्र 25 वर्ष, पिता हरिश्चन्द्र उरांव, ग्राम गरिहारा, थाना पांकी, जिला पलामू की हत्या उसकी पत्नी ललिता देवी द्वारा की गई है। हत्या उपरांत आरोपी महिला ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को घर के पीछे बने शौचालय के सोख्ता में डालकर मिट्टी से ढँक दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित कर अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर मेदिनीनगर, पलामू से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु अनुरोध भेजा गया एवं साक्ष्य संकलन हेतु निदेशक, F.S.L. राँची को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। दंडाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक, पांकी अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
दल द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता ललिता देवी को हिरासत में लिया गया। उसकी निशानदेही पर मृतक का शव शौचालय के सोख्ता से विडियोग्राफी के साथ बरामद किया गया एवं हत्या में प्रयुक्त टांगी (कुल्हाड़ी) भी जब्त की गई। पूछताछ के क्रम में अभियुक्ता ने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या की बात स्वीकार की है।