अपराध

पलामू पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास में चार मुस्लिम युवकों (दाउद इब्राहिम, मो. आसिफ, आरिफ अंसारी और नेजाम अंसारी) को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस का कहना है कि दिनांक 13/05/2025 को एक गंभीर प्रकरण में पांकी थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ जबरदस्ती छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास की सूचना आवेदिका (पीड़िता की मौसी) द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से प्राप्त हुआ था। आवेदन के आधार पर पांकी थाना कांड संख्याः 62/2025, दिनांक 13/05/2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धारा 64/62/76/127(2)/3(5), पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 8/12 तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(w)(i)/3(1)(w)(ii) के अंतर्गत अज्ञात चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के मार्गदर्शन एवं पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप 24 घंटे के भीतर चारों नामजद अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं: 1. दाऊद इब्राहिम उर्फ दाउद अंसारी, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता – मो० रमजान अंसारी, ग्राम – सतियाड़ी चौक हरना। 2. मो० आसिफ सदाब उर्फ लडन, उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता – मो० इस्लाम अंसारी, ग्राम – हरना। 3. आरिफ अंसारी, उम्र लगभग 26 वर्ष, पिता – जहिर मियां, ग्राम – हरना और 4. नेजाम अंसारी, उम्र लगभग 27 वर्ष, पिता – तसलिम अंसारी, ग्राम – पुरानी पांकी (सभी अभियुक्त – थाना पांकी, जिला पलामू)।

छापामारी दल में सम्मिलित अधिकारीगण के नाम इस प्रकार है –  1. पु०नि० पूनम टोपो – पांकी अंचल, 2. पु०अ०नि० राजेश रंजन – थाना प्रभारी, पांकी, 3. पु०अ०नि० संतोष गिरि – पांकी थाना, 4. पु०अ०नि० श्याम भगत – पांकी थाना एवं 5. पांकी थाना रिजर्व गार्ड और QRT के सशस्त्र बल। पलामू पुलिस का यह भी कहना है कि वो आम नागरिकों को आश्वस्त करती है कि महिला एवं बाल सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *