सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, जांच आयोग का गठन करने व सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विश्व भारती जनसेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, जांच आयोग का गठन और राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करने की दिशा में पहल किए जाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस मामले में राज्य सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों मे विश्व भारती जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम, उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और रेजिना सुचिता कच्छप शामिल थी।
ज्ञातव्य है कि राज्य में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई सहारा इंडिया में निवेश किया। लेकिन उनके द्वारा निवेश किये गये पैसे उन्हें नहीं मिले। केन्द्र की भाजपा सरकार ने हालांकि चुनाव समय में इसे मुद्दा भी बनाया और कहा था कि राज्य में सत्ता मिलने पर वो सहारा इंडिया में निवेशकों के लगे पैसों को उन्हें दिलवाने का काम करेगी। राज्य सरकार ने भी कई बार ऐसे दावे किये, लेकिन राज्य के निवेशकों को उनके पैसे अब तक नहीं मिले हैं।