अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करनेवाला जितेन्द्र को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ी संख्या में फर्जी लेबल लगे विभिन्न ब्रांडों के शराब बरामद
रविवार की रात लगभग 23:35 बजे पलामू पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पाटन थाना अंतर्गत ग्राम कुन्दरी निवासी जितेन्द्र प्रसाद पिता विजय प्रसाद अपने मकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक पलामू द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद के मकान पर छापेमारी की गई। काफी प्रयास के उपरांत अभियुक्त द्वारा मकान का दरवाजा खोला गया। तलाशी के लिए अभियुक्त की सहमति प्राप्त होने पर घर की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एक कमरे में लगे टाइल्स में संदेहास्पद हुंक दिखाई देने पर उसे हटाया गया, जहाँ एक गुप्त भूमिगत कमरा पाया गया।
उस कमरे की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब के अनेकों कार्टून एवं शराब निर्माण से संबंधित उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह शराब को अवैध रूप से एक व्यक्ति से खरीदता है तथा फर्जी लेबल लगाकर उसे अलग-अलग ब्रांड के रूप में पुनः बोतलबंद कर विक्रय करता है।
मौके से 50 कार्टून (प्रत्येक में 12 प्लास्टिक बोतल, 750 ML) – ROYAL GOLD CUP Extra Smooth Whisky अंकित, 10 शीशे की बोतलें (375 ML) – Royal Stag Premium Whisky, 04 शीशे की बोतलें (180 ML) – Royal Stag Premium Whisky, 180 ML की खाली शीशी – 260 पीस, 375 ML की खाली शीशी – 14 पीस, GOLD CUP की खाली प्लास्टिक बोतलें – 16 पीस, Royal Stag के ढक्कन, लेबल एवं रेपर, IMPERIAL BLUE के ढक्कन, लेबल एवं रेपर, STERLING RESERVE के ढक्कन, लेबल एवं रेपर बरामद किये गये, साथ ही इस कांड में लिप्त अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद, पिता विजय प्रसाद, ग्राम कुन्दरी, थाना पाटन, जिला पलामू को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर पाटन थाना कांड संख्या – 76/2025 दिनांक 12.05.2025 को धारा 318(2)/318(4)/271/272/274/275/3(5) भारतीय दंड संहिता (BNS) तथा धारा 47(a) उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। कांड का अनुसंधान पु०अ०नि० आनंद राम को सौंपा गया है। पलामू पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध पुलिस की सख्त प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऐसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।