भारत विरोधी पोस्ट लिखनेवाला तथा गजवा-ए-हिन्द का नारा बुलंद करनेवाला फरहान मलिक रांची से गिरफ्तार, सीपी सिंह ने इस ओर रांची पुलिस का सोशल साइट के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया था
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व रांची के विधायक सी पी सिंह ने रांची पुलिस से गुहार लगाई है। उन्होंने रांची पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने सोशल साइट व ट्विटर पर लिखा है कि रांची का ही रहनेवाला फरहान मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वो बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है।
इंस्टाग्राम पर ‘ग़ज़वा-ए-हिंद‘ का नारा, भारतीय सेना का अपमान, और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है। यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है।
यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस ज़हरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है। समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ़्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है?
ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे। सीपी सिंह के ध्यान आकृष्ट कराने के बाद रांची पुलिस सक्रिय हुई और फरहान मलिक को गिरफ्तार कर ली है, तथा सोशल साइट पर इसकी जानकारी सीपी सिंह को दे दी हैं।
इधर यह समाचार हाइलाइट होने के बाद यह खबर सोशल साइट पर बड़ी तेजी से फैल रही है। लोगों का कहना है कि 15-16 वर्ष के इस युवा में भारत विरोधी भावना कैसे भर गई। आखिर वे कौन लोग हैं, जो इस प्रकार की घृणित सोच को मन में रखकर युवाओं में इसका संचार कर भारत विरोधी भावनाएं कूट-कूट कर भर रहे हैं।
झारखण्ड में कुछ दिन पहले ही नौशाद नामक युवा इन्हीं सभी कारणों से झारखण्ड पुलिस के हत्थे चढ़ा था और अब ये फरहान चढ़ा है। बुद्धिजीवियों की मानें तो फरहान और नौशाद जैसे युवा झारखण्ड में गिने-चुने नहीं हैं, इनकी संख्या बहुतायत हैं। ये तो कभी-कभार इक्के-दुक्के रूप में दिखाई पड़ जाते हैं। अगर झारखण्ड का गृह विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया तो झारखण्ड को हाथ से निकलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।