पलामू के पांकी में लावारिस जाइलो गाड़ी से 46 लाख रुपये बरामद
दिनांक 19 अगस्त को रात्रि 20:35 बजे पुलिस अधीक्षक, पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का संदिग्ध जाइलो वाहन डालटनगंज से पांकी की ओर जा रहा है। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी पांकी राजेश रंजन द्वारा सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी कर जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में ग्राम तेतराई बलियारी मोड़ के पास उक्त संदिग्ध लाल रंग की जाइलो गाड़ी (रजि. सं.– CG14B-5999) खड़ी पाई गई। आसपास पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी देर से वहीं खड़ी है, किन्तु किसी व्यक्ति को नहीं देखा गया। गाड़ी लॉक स्थिति में थी। तत्पश्चात गाड़ी को टोचन कर थाना लाया गया।
आज दिनांक 20 अगस्त को पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल की उपस्थिति में गाड़ी का लॉक तोड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में गाड़ी की बीच की सीट के नीचे एक झोले में रखे गए विभिन्न प्लास्टिक पैकेटों में नगद रूपये की गड्डियाँ बरामद हुईं। बरामदगी की प्रक्रिया वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराते हुए की गई।
सीएसपी पांकी से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर गिनती की गई, जिसमें कुल ₹46,19,900/- (छयालीस लाख उन्नीस हजार नौ सौ रुपये मात्र) पाया गया। गाड़ी की आगे की डिक्की से वाहन का इंश्योरेंस एवं आर.सी. कार्ड भी बरामद किया गया है। इस संबंध में आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।