अपराध

दलभंगा के नीमडीह पहाड़ी क्षेत्र से डेढ़ किलोग्राम का केन IED 12 पीस बरामद, सभी को किया गया नष्ट

झारखण्ड पुलिस का कहना है कि पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ को 22 जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित भा0क0पा0 (माओ0) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व गोला-बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है।

जिसके आलोक में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस के साथ झारखण्ड जगुआर और एस0एस0बी0-26 बटालियन का टीम गठित कर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस टीम ने आज ही दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह क्षेत्र के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान प्रारम्भ किया।

संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किये गये 1.5 कि0ग्रा0 का केन आई0ई0डी0-12 पीस बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता द्वारा नष्ट कर दिया गया। इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *