सिल्ली में सुदेश को सीमा की चुनौती, कहीं फिर हारकर भाजपा की चिरौरी में तो नहीं जुट जायेंगे आजसू सुप्रीमो

झामुमो सिल्ली विधानसभा में हैट्रिक बनाने जा रही है। लगातार इस सीट पर दो बार विजयी घोषित हुई झामुमो के इस बार भी हौसले बुलंद है। झामुमो की उम्मीदवार सीमा महतो एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रही हैं, इसके पूर्व वह एक बार यहां से चुनाव जीत चुकी है, जब उनके पति अमित महतो को चुनाव लड़ने से अयोग्य कर दिया गया था। ज्ञातव्य है कि अमित महतो झामुमो की टिकट पर सिल्ली विधानसभा से पहली बार 2014 में जीते थे,

Read more

‘आजसू’ मतलब दूल्हों के भी तरफ से चाची और दुल्हिनियों के भी तरफ से भी चाची

आजसू के नेता पता नहीं खुद को क्या समझते है, उन्हें लगता है कि झारखण्ड की जनता महाबेवकूफ है, वे उन्हें जैसे चाहे वैसे नचा देंगे, हालांकि इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में हुए विधानसभा उप चुनाव में ये गोमिया से भी हारे और सिल्ली से उनके सुप्रीमो यानी सुदेश महतो भी दुबारा विधानसभा का चुनाव हार गये,

Read more

सिल्ली में सीमा का पलड़ा भारी, गोमिया में त्रिकोणीय संघर्ष, जनता में मतदान के प्रति दिखा उत्साह

सिल्ली एवं गोमिया में मतदान संपन्न। सिल्ली में भारी मतदान तो गोमिया में मतदान का प्रतिशत कम रहा। सिल्ली में 76 प्रतिशत, तो गोमिया में 62 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। गोमिया में भाजपा के माधवलाल सिंह, आजसू के लंबोदर महतो एवं झामुमो की बबीता देवी के बीच त्रिकोणीय टक्कर हैं, वहीं सिल्ली में आजसू के सुदेश महतो और झामुमो की सीमा महतो के बीच सीधी टक्कर है।

Read more

सिल्ली और गोमिया में झामुमो की बल्ले-बल्ले, दोनों सीटों पर तीर-कमान की जीत सुनिश्चित

सिल्ली और गोमिया में झामुमो की बल्ले-बल्ले है। दोनों सीटों पर तीर-कमान की धूम हैं। झामुमो ने सिल्ली और गोमिया की जनता के बीच एक बार फिर अपनी जोरदार पहचान बना ली है। दुसरी ओर झामुमो को कांग्रेस, झाविमो, राजद तथा अन्य वामपंथी पार्टियों द्वारा मिले सहयोग ने सिल्ली और गोमिया की चुनाव को एकतरफा बना दिया है। यहां झामुमो को सहयोग दे रही पार्टियां और उनके कार्यकर्ताओं के बीच एक नारा खुब चल रहा है।

Read more

झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के नामांकन के समय रांची की सड़कों पर दिखी विपक्षी एकता

सिल्ली विधानसभा सीट के लिए नामांकन को निकली झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी सीमा महतो को आज अपार समर्थन मिला। आज पूरा विपक्ष सीमा महतो के नामांकन के समय उसके साथ दिखा। बहुत दिनों के बाद ही कभी-कभी ऐसा दृश्य देखने को मिलता है कि जब सारा विपक्ष किसी मुद्दे पर एक साथ हो। आज सीमा महतो के साथ नामांकन के समय सभी विपक्षी दलों के नेता मौजूद दीखे।

Read more

सहानुभूति की नैया पर सवार बबीता और सीमा को पराजित करना अब असंभव

झामुमो ने जैसा कि पहले से ही सर्वविदित था, वह उन्हें ही प्रत्याशी बनाई है, जिसकी संभावनाएं थी। जिन प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देते हुए जिनकी विधायकी समाप्त करा दी गई, आज उन्हीं प्रत्याशियों की पत्नियां चुनाव मैदान में हैं। इन दिनों झारखण्ड में देखा जा रहा है कि विपक्ष के विधायक जिनके खिलाफ कई मुकदमें चल रहे हैं, उनके मुकदमों को हटाने के लिए राज्य सरकार उतनी रुचि नहीं ले रही,

Read more