सिल्ली में सुदेश को सीमा की चुनौती, कहीं फिर हारकर भाजपा की चिरौरी में तो नहीं जुट जायेंगे आजसू सुप्रीमो
झामुमो सिल्ली विधानसभा में हैट्रिक बनाने जा रही है। लगातार इस सीट पर दो बार विजयी घोषित हुई झामुमो के इस बार भी हौसले बुलंद है। झामुमो की उम्मीदवार सीमा महतो एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रही हैं, इसके पूर्व वह एक बार यहां से चुनाव जीत चुकी है, जब उनके पति अमित महतो को चुनाव लड़ने से अयोग्य कर दिया गया था। ज्ञातव्य है कि अमित महतो झामुमो की टिकट पर सिल्ली विधानसभा से पहली बार 2014 में जीते थे,
Read more