हेमन्त की इस सादगी पर फिदा हुए हजारों लोग, खुलकर सोशल साइट पर किया समर्थन
कहा जाता है, सोच बदलो-देश बदलेगा। जब से हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं, कुछ लोगों को अभी से ही खुजली होने लगी है। वे एक से एक तिकड़म निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनमें मीन-मेख निकाली जाये, पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सादगी तथा उनकी सोच सब पर भारी पड़ जा रही है। फिलहाल उनके विरोधियों ने एक फोटो जिसमें वे साधारण चप्पल पहनकर गार्ड ऑफ ऑनर ले रहे हैं,
Read more