सावधान, शिवानन्द तिवारी जैसे समाजवादी नेता फेसबुक के माध्यम से जनता के बीच गलत परोस रहे
वो दिल्ली की विधानसभा में बदतमीजी के सारे रिकार्ड तोड़ रही है, वो संभवतः आम आदमी पार्टी की विधानसभा सदस्य है, वो अपने ही विधानसभाध्यक्ष की बातों को भी मानने को तैयार नहीं हैं, वो अपने देश के गृह मंत्री को भी गाली देने से बाज नहीं आती, चूंकि दिल्ली विधानसभा में भाजपा के मात्र तीन विधायक है, और वह खुद महिला है, इसलिए इसका लाभ लेने से नहीं चूंकती और इस विडियो को लेकर एक कोई भाजपा का कट्टर विरोधी कोई पोर्टलवाला बिन मुद्दे के मुद्दे को मुद्दा बनाता है।
Read more