स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने युवा मतदाता को दी धमकी, इलेक्शन खत्म होने दो, तुम्हारी औकात बता देंगे
नाम – रामचंद्र चंद्रवंशी, जनाब झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री हैं, फिलहाल जनाब विश्रामपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, कभी वो राष्ट्रीय जनता दल की टिकट से किस्मत आजमाया करते थे, पर जैसे ही राजद और लालू का सितारा गर्दिश में आया, पलटी मारी, भाजपा में घुस गये। किस्मत ने साथ दिया, विधायक बन गये और लीजिये लगे हाथों स्वास्थ्य मंत्री भी बन गये,
Read more