स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने युवा मतदाता को दी धमकी, इलेक्शन खत्म होने दो, तुम्हारी औकात बता देंगे

नाम – रामचंद्र चंद्रवंशी, जनाब झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री हैं, फिलहाल जनाब विश्रामपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, कभी वो राष्ट्रीय जनता दल की टिकट से किस्मत आजमाया करते थे, पर जैसे ही राजद और लालू का सितारा गर्दिश में आया, पलटी मारी, भाजपा में घुस गये। किस्मत ने साथ दिया, विधायक बन गये और लीजिये लगे हाथों स्वास्थ्य मंत्री भी बन गये,

Read more

अगस्त क्रांति दिवस से पलामू के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा झामुमो का बदलाव रथ यात्रा, बताई जायेगी सरकार की नाकामी 

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखण्ड की मुख्य विपक्षी पार्टी झामुमो ने भी अलग-अलग विधानसभा को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इसी क्रम में प्रेस वार्ता का आयोजन कचहरी परिसर के कृष्णा इन होटल में जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रखा गया। प्रेस वार्ता में श्री सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

Read more

विश्रामपुर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र के कमरे में संदिग्धावस्था में छत से लटकता मिला पत्रकार का शव

पलामू से एक बड़ी खबर है। पलामू के विश्रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक कमरे में एक पत्रकार का शव संदिग्धावस्था में छत से लटका पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त पत्रकार की पहले हत्या की गई और बाद में उसके शव को स्वास्थ्य केन्द्र के कमरे के छत से लटका दिया गया। उक्त पत्रकार स्थानीय अखबार में काम करता था, जो विश्रामपुर क्षेत्र सें उक्त अखबार के लिए समाचार संकलन करता था।

Read more