कोरोना झारखण्ड की जनता को क्या मारेगा? सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि पुलिसवाले ही जीते-जी मार डालेंगे

हमें सरकार की नीयत में खोट नहीं, पर राज्य की जो पुलिस हैं, उस पर विश्वास नहीं। वह जरुर इस नये कानून की धज्जियां उड़ायेंगी। अपने हिसाब से जनता को लूट लेगी। वसूली अभियान चलायेगी। कहेगी कि तुमने मास्क नहीं पहना, इसलिए लाख रुपये जमा करो या दो साल की जेल काटने के लिए तैयार रहो। गरीब जनता लाख रुपये देने से रही, वह इन पुलिसकर्मियों के आगे नाक रगड़ेगी और नाक रगड़ने पर भी बिना पच्चीस-पचास हजार वसूले, यहां की पुलिस गरीब जनता को नहीं छोड़ेगी,

Read more

ऐसे हैं झारखण्ड के सब-इंस्पेक्टर जो रात के अंधेरे में वसूली अभियान चलाकर, कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ाते हैं

ये है झारखण्ड के महेशपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मार्कण्डेय मिश्र, जिसका डूमरीचेक पोस्ट पर साइकिल से कोयला तस्करी करते लोगों से रुपये वसूली करते हुए विडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जो विद्रोही24.कॉम के पास भी मौजूद है। जो बताता है कि रघुवर राज में भ्रष्टाचारी पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल किस कदर उंचा है और वे कैसे अपने पद का दुरुपयोग कर समाज के लिए एक बदनुमा दाग बनकर उभर रहे हैं।

Read more