अगर कांग्रेस चाहती है कि झारखण्ड में उसका जनाधार बढ़े तो सर्वप्रथम यहां से डा. अजय को आउट करें
सचमुच कांग्रेस अगर चाहती है कि उसका झारखण्ड में जनाधार बढ़े, तो सबसे पहले उसे यहां से झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अजय कुमार को बाहर करना होगा, क्योंकि बिना इनके यहां से आउट हुए, कांग्रेस का भला नहीं होनेवाला, क्योंकि न तो इनमें नेतृत्व करने की क्षमता है, न संगठन को मजबूत करने की ताकत। सच्चाई यह है कि इनकी इतनी भी क्षमता नहीं कि ये अपने बलबूते पर एक छोटी सी जनसभा कर लें
Read more