दिल्ली में तथाकथित किसानों द्वारा की गई हिंसा व गुंडागर्दी की सर्वत्र आलोचना, लालकिले की घटना पर पूरे देश में आक्रोश

जी हां, ये किसान नहीं हो सकते। अव्वल दर्जें के गुंडे हैं और जो दल या संगठन या मीडिया से जुड़े लोग इनका समर्थन कर रहे हैं, केन्द्र सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा करें, क्योंकि राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर जो गुंडई इन्होंने दिखाई है, उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, क्योंकि लाल किला हमारे देश की शान है और उस पर किसी भी धार्मिक झंडे का फहराया जाना, हमारे संविधान व देश को दी जानेवाली गंभीर चुनौती हैं, जिसे हम सामान्य घटना कहकर भुला नहीं सकते।

Read more

PM मोदी ने दिया संकेत, अगला प्रहार जनसंख्या-विस्फोट पर, यानी अभी से सुधर जाइये

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण के क्रम में एक तरह से इशारों-इशारों में कह दिया कि उनका अगला प्रहार जनसंख्या-विस्फोट पर ही होगा, इसलिए जो लोग अपनी आबादी बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं और भारत के विकास पर ब्रेक लगाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाते हैं, वो अभी से ही चेत जाये तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि आज के भाषण में पीएम मोदी ने बड़े ही सुंदर ढंग से जनसंख्या-विस्फोट का मुद्दा उठाया।

Read more

…तो ऐसे में हम एडॉप्ट-ए-गवर्मेंट पॉलिसी लाकर केन्द्र सरकार को ही क्यों न बदल दे?

जब केन्द्र की मोदी सरकार ने बीते साल सितम्बर महीने में एडॉप्ट-ए-हेरिटेज स्कीम लॉन्च की थी और देश की 95 ऐतिहासिक इमारतों जैसे ताजमहल, कांगड़ा फोर्ट, कोणार्क का सूर्य मंदिर, सती घाट, कुतुब मीनार, हम्पी, अजंता गुफा आदि स्थलों को चिह्नित कर इसे निजी हाथों में देने का फैसला किया था, तभी क्लियर हो गया था कि आनेवाले समय में, हमारे ऐतिहासिक एवं गौरव के प्रतीक स्थल पूंजीपतियों के हाथों में चले जायेंगे

Read more