उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, CM रघुवर नाम कहावे, जिसके शासन में 16 लोग जहरीली शराब से मरे, वो JMM को दोषी बता रहा
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल कोल्हान के झींकपानी में रोड शो के दौरान भाषण के क्रम में कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासियों को दारु पिला-पिलाकर मार डाला। आदिवासी बहनों को विधवा बना दिया, पर मुख्यमंत्री रघुवर दास यह भूल गये कि उनके ही शासन काल में आज से ठीक दो साल पहले राजधानी रांची में, वह भी मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर जहरीली शराब ने ऐसा कहर ढाया था
Read more