विजय झा के बाद राज किशोर ने भी ढुलू के MLA बनने पर उठाए सवाल, स्पीकर से सदस्यता रद्द करने की मांग

धनबाद के कतरास निवासी वरिष्ठ समाजसेवी विजय झा के बाद पूर्व विधायक राज किशोर महतो ने भी बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो की विधायिकी पर सवाल खड़े कर दिये हैं। राज किशोर महतो का कहना है कि एक तरह से देखा जाये तो पूर्व विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव को ही ढुलू महतो पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अयोग्य कर देना चाहिए था, क्योंकि कानून ढुलू महतो को विधानसभा के सदस्य के रुप में रहने देने को मंजूरी नहीं देता।

Read more

रघुवर सरकार ने केन्द्र को कहा सारे गांव में पहुंच गई बिजली, सरयू राय ने दावों को बताया गलत

झारखण्ड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अब से थोड़ी देर पहले सोशल साइट फेसबुक पर कुछ चार पंक्तियां लिखी है, जो बताने के लिए काफी है कि राज्य की रघुवर सरकार कैसे केन्द्र सरकार में शामिल मंत्रियों को धोखे में रख रही है? और कोई बोलनेवाला नहीं, सभी चुप्पी साधे हुए हैं, और सीएम तथा उनके इर्द-गिर्द चक्कर लगानेवाले आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की झूठी बातों में हां में हां मिलाये जा रहे हैं।

Read more