रांची समार्टियन की शानदार पहल, 23 वृद्ध नागरिकों को दिखाई 102 नॉट आउट फिल्म

रांची समार्टियन राउंड टेबल 244 ने वर्ल्ड लाफ्टर डे के दिन बरियातू के सीनियर सिटीजन होम नंबर 23 के 23 वृद्ध लोगों को पॉप कॉर्न सिनेमा ले जाकर 102 नॉट आउट फिल्म दिखाई। फिल्म देखकर सभी वृद्ध नागरिकों की आंखे नम हो गई, चूंकि पूरी फिल्म कॉमेडी बेस्ड है, इसलिए सभी वृद्ध नागरिकों ने इस फिल्म का पूरा आनन्द लिया, तथा जीवन को और शान से जीने का संकल्प भी लिया।

Read more