आइये, रांची के अखबारों में कार्यरत पत्रकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर CM रघुवर की स्तुति गाएं
आज सभी अखबारों ने सीएम रघुवर की स्तुति गाई हैं, सभी अखबारों में कार्यरत पत्रकारों/संपादकों ने आम जनता से अपील भी की, कि वे सीएम रघुवर के इस कृत्य से प्रेरणा लें। सचमुच हमारे राज्य के मुख्यमंत्री कितने अच्छे हैं, आज तक ऐसा मुख्यमंत्री तो भारत के किसी राज्य में पैदा ही नहीं हुआ, न भूतो, न भविष्यति, इसलिए सभी आज से ही सीएम रघुवर दास को हृदय में धारण कर, स्वच्छता का व्रत लें।
Read more