बार-बालाओं के साथ डांस करनेवाले बलदेव को मिली सफलता, पत्रकारों का एक वर्ग मायूस
मोतिहारी का पताही प्रखण्ड इन दिनों खुब चर्चा में हैं। चर्चा का कारण यहां के प्रखण्ड प्रमुख पद पर नवनिर्वाचित बलदेव पासवान हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने पताही प्रखण्ड प्रमुख पद पर स्वयं को स्थापित करने के लिए पताही के पंचायत समिति सदस्यों को कुछ दिन पहले नेपाल ले गये, और वहां जाकर बार-बालाओं के साथ डांस किया और मस्ती की।
Read more