ऐसे हैं झारखण्ड के सब-इंस्पेक्टर जो रात के अंधेरे में वसूली अभियान चलाकर, कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ाते हैं
ये है झारखण्ड के महेशपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मार्कण्डेय मिश्र, जिसका डूमरीचेक पोस्ट पर साइकिल से कोयला तस्करी करते लोगों से रुपये वसूली करते हुए विडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जो विद्रोही24.कॉम के पास भी मौजूद है। जो बताता है कि रघुवर राज में भ्रष्टाचारी पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल किस कदर उंचा है और वे कैसे अपने पद का दुरुपयोग कर समाज के लिए एक बदनुमा दाग बनकर उभर रहे हैं।
Read more