MICA तथा IPRD के अधिकारियों ने शुरु की CM हेमन्त सोरेन की इमोशनल ब्लैकमेलिंग, भाजपाइयों का भी मिला साथ
जब से हेमन्त सरकार ने राज्य में हाथी उड़ानेवाले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की जहांगीरी घंटी यानी मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र पर रोक लगाई तथा इसे चलानेवाले कट्टर भाजपा समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया। तब से लेकर आज तक माइका और आइपीआरडी के उन अधिकारियों की नींद हराम हो गई है, जो नहीं चाहते कि माइका का आइपीआरडी से निर्वासन हो। अब ये दोनों मिलकर नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं।
Read more