मौसमी चौधरी की 12वीं पुण्य तिथि, मदर्स डे पर मां तापसी ने लगाई न्याय की गुहार, पहले पुलिस और अब CBI पर बिकने का आरोप
आज ट्रेनी एयर होस्टेस मौसमी चौधरी की 12वीं पुण्य तिथि है। कोविड को देखते हुए मां तापसी चौधरी ने सार्वजनिक जगह पर कोई कार्यक्रम नहीं किया बल्कि घर पर ही मौसमी चौधरी को श्रद्धांजलि दी। सामाजिक कार्यकर्ता राधाकांत ओझा के घर पर मौसमी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और शंख बजाकर श्रद्धांजलि दी गई। जमशेदपुर के चर्चित इस कांड के बारे में सभी जानते हैं कि आहा संस्थान की ट्रेनी एयर होस्टेस मौसमी चौधरी को होटल सोनेट से 9 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में टीएमएच लाया गया था,
Read more