सरयू राय पर उमड़ा रघुवरवादियों का प्रेम, खुब लगा रहे आरोप, इधर सरयू ने फोड़ा ट्विट बम, जांच हुई तो कई IAS पहन सकते हैं हवालात के मंगलसूत्र
लगता है, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पदचिह्नों पर चलनेवाले भाजपा नेताओं को सरयू राय पर कुछ ज्यादा ही प्यार उमड़ने लगा है, पर आश्चर्य है कि इस शानदार प्यार का सरयू राय पर कोई असर नहीं पड़ रहा, फिलहाल इस नामुराद प्यार का इजहार केन्द्र बन गया है – जमशेदपुर। जहां हर कुछ दिन पर सरयू राय पर ज्यादा प्यार लूटानेवाले भाजपाइयों का समूह जमकर कभी संवाददाता सम्मेलन तो कभी आरोपों को लेकर ऐसे ही बयानबाजी कर रहा है।
Read more