BJP का नया पैंतरा, लाभार्थी सम्मेलन में आइये, भोज-भात खाइये और भाजपा के ऐहसानों तले दब जाइये

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभी चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई हैं, पर भाजपाइयों को हार का डर अभी से सताने लगा हैं, इसलिए यह हार का डर जो न करा दें, देखिये न भाजपा वालों ने क्या-क्या करना शुरु कर दिया हैं? अभी मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन-आशीर्वाद यात्रा खत्म भी नहीं हुआ, पर हार के भय ने इन्हें लाभार्थी सम्मेलन करवाने पर मजबूर कर दिया।

Read more

बदल गई बिहार के गांवों-मुहल्लों-शहरों में भोज-भात की व्यवस्था, पुराने आयटम पूरी तरह समाप्त

पहले बिहार के गांवों-कस्बों, मुहल्लों और शहरों में, किसी के घर में छट्ठी, अन्नप्राशन, मुंडन, जनेऊ, सत्यनारायण की पूजा, विवाह अथवा श्राद्ध होता, तो हर घर में एक ही प्रकार का आयटम दिखाई देता और सभी मिलकर जेवनार का आनन्द लेते, कोई भेदभाव नहीं, कोई ज्यादा दिखावा नहीं, बस सभी को पता है कि जहां जीमने जा रहे है, वहां किस प्रकार के भोजन उपलब्ध होंगे।

Read more