सिल्ली में सीमा का पलड़ा भारी, गोमिया में त्रिकोणीय संघर्ष, जनता में मतदान के प्रति दिखा उत्साह

सिल्ली एवं गोमिया में मतदान संपन्न। सिल्ली में भारी मतदान तो गोमिया में मतदान का प्रतिशत कम रहा। सिल्ली में 76 प्रतिशत, तो गोमिया में 62 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। गोमिया में भाजपा के माधवलाल सिंह, आजसू के लंबोदर महतो एवं झामुमो की बबीता देवी के बीच त्रिकोणीय टक्कर हैं, वहीं सिल्ली में आजसू के सुदेश महतो और झामुमो की सीमा महतो के बीच सीधी टक्कर है।

Read more

सहानुभूति की नैया पर सवार बबीता और सीमा को पराजित करना अब असंभव

झामुमो ने जैसा कि पहले से ही सर्वविदित था, वह उन्हें ही प्रत्याशी बनाई है, जिसकी संभावनाएं थी। जिन प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देते हुए जिनकी विधायकी समाप्त करा दी गई, आज उन्हीं प्रत्याशियों की पत्नियां चुनाव मैदान में हैं। इन दिनों झारखण्ड में देखा जा रहा है कि विपक्ष के विधायक जिनके खिलाफ कई मुकदमें चल रहे हैं, उनके मुकदमों को हटाने के लिए राज्य सरकार उतनी रुचि नहीं ले रही,

Read more