अखबार-चैनलवाले सुदेश को जीताने में लगे, पर सिल्ली की जनता सीमा महतो के पक्ष में
सिल्ली विधानसभा की जनता एक बार फिर झामुमो प्रत्याशी को जीताने को तैयार है। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की स्थिति डांवाडोल है, हांलाकि वे मेहनत खुब कर रहे हैं, उनके साथ विभिन्न चैनलों-अखबारों के संपादकों एवं पत्रकारों की टीम उन्हें जीताने के लिए दिलो-जान से लग चुकी हैं। स्थिति यह है कि सुदेश महतो को जीताने के लिए ये चैनल और अखबारवाले अपनी ओर से नाना प्रकार के हथकंडे और भागीरथी प्रयास भी कर रहे हैं।
Read more