पुरानी पेंशन योजना लागू करें मोदी, नहीं तो 2019 में अपनी बोरिया-बिस्तर बांधने को तैयार रहे
पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर जब देश भर के लाखों कर्मचारी कल दिल्ली के राम लीला मैदान में रैली कर रहे थे, उस वक्त देश के ज्यादातर गोदी मीडिया और गोदी अखबार भाजपा नेताओं के फालतू बयानों में अपना सर खपाते हुए, अपने-अपने मीडिया और अखबारों में उसे जगह दे रहे थे। इन बेशर्म गोदी मीडिया को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव और गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी में देश की समस्याएं हल होता दीख रहा था।
Read more