ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए संघर्ष कर रहे आंदोलनकारियों को हेमन्त सोरेन का समर्थन

रांची के मोराबादी मैदान में ओल्ड पेंशन स्कीम सुविधा को पुनः बहाल करने को लेकर राज्य भर से विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों का महाजुटान हुआ। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राज्य कमेटी की ओर से आयोजित इस पेंशन संघर्ष रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए संघर्ष कर रहे आंदोलनकारी कर्मचारियों की मांगे जायज है,

Read more

पेंशन योजना का लाभ उठानेवालों PM मोदी से पूछो तो कि 60 साल के बाद 3000 का भैल्यू क्या होगा?

12 सितम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची में थे। यहां उन्होंने आते ही झारखण्ड विधानसभा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया, साथ ही कारपोरेट जगत से जुड़े अतिप्रतिष्ठित धनाढ्यों को उनके अपने सामानों के इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट के लिए साहेबगंज में बंदरगाह का भी उद्घाटन कर दिया, साथ ही रांची से देश को संबोधन के क्रम में दो और योजनाओं का शुभारंभ किया।

Read more

बात में दम है, जब न्यू पेंशन स्कीम इतना ही बढ़िया है तो इसका लाभ MP और MLA क्यों नहीं लेते?

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2004 में देश के करोड़ों केन्द्रीय व राजकीय कर्मचारियों को एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के नाम का ऐसा जख्म दिया हैं कि उस जख्म से छुटकारा पाने के लिए करोड़ों अधिकारी-कर्मचारी सड़कों पर उतर रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में तो वहां के राजकीय कर्मचारी सीधे हड़ताल पर उतर गये और जब राजकीय मुद्रणालय कर्मचारियों के हड़ताल के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट की कॉज लिस्ट नहीं छप पाई

Read more

सीमा पर खड़ा जवान अपने वेतन से इनकम टैक्स जमा करें पर नेता नहीं करेगा, क्योंकि वह नेता है

सवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद सहित देश के तमाम दलों के प्रतिष्ठित नेताओं से, आपका जीवन, आपकी पत्नी का जीवन, आपकी बेटे-बेटियों-बहू-दामाद का जीवन, जीवन और देश के लाखों-करोड़ों के अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिवारों का जीवन, जीवन नहीं। आप नेता, चाहे दक्षिणपंथी हो, या समाजवादी हो, या साम्यवादी, अपनी सुविधा तथा अपनी वेतन-पेंशन बढ़ाने के लिए एक हो जाते हो।

Read more

अंग्रेजों से भी खतरनाक हैं हमारे देश के नेता, आइये इनसे अपने देश को बचाएं

पार्टी कोई हो, नेता सभी एक हैं। ये अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक है। आप इनकी तुलना जनरल डायर से भी कर सकते है, जिसने जालियांवाला बाग हत्याकांड कराया था। अंग्रेज तो देशभक्त भी थे, उनसे आप देशभक्ति तो सीख ही सकते हैं। क्या कोई भी व्यक्ति या नेता बता सकता है कि किस अंग्रेज ने अपने देश ब्रिटेन या ब्रिटेन को लोगों के खिलाफ आग उगला या ब्रिटेन के साथ गद्दारी की।

Read more