झारखण्ड में बच्चियों और नाबालिगों पर दुष्कर्मियों की बुरी नजर, CM का इकबाल समाप्त

25 अप्रैल को दुष्कर्म मामले में आसाराम को उम्र कैद की सजा मिली। उस आसाराम को जिसके आगे करोड़ों लोग सर झूकाते थे, जिनके आगे-पीछे बड़े-बड़े पॉलिटिशयन तक किया करते थे, उनकी स्तुति गाया करते थे, उसे सजा मिली, उम्र कैद की सजा मिली, आज वह जेल में बंद हैं, हमने सोचा था कि इस आसाराम को मिली सजा के बाद, दुष्कर्मियों को थोड़ी सद्बुद्धि आयेगी, वे सुधरेंगे, पर हमें नहीं लगता,

Read more

दुष्कर्म के बाद नाबालिग को जिंदा जला देने की घटना ने रघुवर सरकार के मुख पर कालिख पोत दी

चतरा जिले के इटखोरी के केंदुआ गांव में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद, उसकी घर में घुसकर जिंदा जला देने की घटना ने रघुवर सरकार के शासन पर कालिख पोत दी है। बताया जाता है कि पंचायत ने दुष्कर्म मामले में आरोपी घन्नू भूइयां को पचास हजार रुपये का दंड दिया था, जिसको लेकर वह क्रोधित था, और इसी वजह से धन्नू भूइयां और उसके लोग छात्रा के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया।

Read more